वेदर रिपोर्ट … दिवाली बीती, नहीं गई मौसम की गर्मी
झिलमिलाते दीपों का पर्व बीत चुका है और जैसलमेर में सैलानियों की बड़ी संख्या में आवक का दौर भी शुरू हो गया है लेकिन मौसम है कि बदलने का नाम नहीं ले रहा है।
झिलमिलाते दीपों का पर्व बीत चुका है और जैसलमेर में सैलानियों की बड़ी संख्या में आवक का दौर भी शुरू हो गया है लेकिन मौसम है कि बदलने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली के दो दिन बाद भी शनिवार को दोपहर में धूप ने सताया तो हवाओं के एकदम रुके रहने से उमसपूर्ण वातावरण बन गया। मौसम विभाग ने शनिवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 38.2 और न्यूनतम 21.7 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जबकि गत शुक्रवार को यह क्रमश: 37.2 और 22.9 डिग्री रहा था। इस तरह से एक दिन में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। इस बीच जैसलमेर पहुंचे गुजराती और अन्य प्रांतों व शहरों के देशी और विदेशी सैलानी शीतल वातावरण का इंतजार कर रहे हैं। रात में अलबत्ता मौसम खुशगवार हो रहा है लेकिन दोपहर में धूप का असर बरकरार है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ दिनों में भी मौसम के मिजाज में कोई बड़ी तब्दीली नहीं आने वाली है। ऐसे में शीत ऋतु के आगमन में अभी थोड़ा समय लगेगा।
Hindi News / Jaisalmer / वेदर रिपोर्ट … दिवाली बीती, नहीं गई मौसम की गर्मी