
अप्रेल माह से तेज गर्मी और उमस की दोहरी मार झेल रहे जैसलमेर के बाशिंदों पर लगातार दूसरे दिन बादलों की मेहरबानी जारी रही। शुक्रवार दोपहर बाद आई मूसलाधार बारिश ने पूरे जैसलमेर शहर को पानी-पानी कर दिया। जैसलमेर के अलावा मोहनगढ़ में बारिश हुई, वहीं रामदेवरा में शाममो बूंदाबांदी हुई। स्वर्णनगरी में दोपहर 2 बजे मामूली बूंदाबांदी से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला कुछ मिनटों में ही जोर पकड़ गया और देखते ही देखते मोटी-मोटी बूंदों ने चारों तरफ पानी की चादर चला दी। शहर के हनुमान चौराहा से लेकर गड़ीसर चौराहा तक में इतनी मात्रा में पानी भर गया कि वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानियां पेश आई। तमाम निचले इलाकों में छोटे-मोटे ताल बन गए। तेज हवाओं के साथ पानी की बौछारों ने जन-मन को हर्षित कर दिया। लोगों ने जिनमें युवाओं व बच्चों की तादाद सबसे ज्यादा थी, घरों की छतों से लेकर आम रास्तों तक आकर बरसाती पानी में नहाने का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक जैसलमेर में 68.4 मिलीलीटर वर्षा दर्ज की। इससे पहले गत गुरुवार देर शाम से रात तक हुई बारिश 46.0 मिली सुबह 8.30 बजे रिकॉर्ड हुई थी। इस तरह से दो दिन में कुल 114.4 मिली यानी साढ़े चार इंच से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। शुक्रवार को वर्षा का दौर करीब सवा घंटे तक अनवरत चला। उसके बाद भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई। आसमान पूरी तरह से बादलों से आच्छादित बना हुआ है और उमस के चलते और वर्षा की सम्भावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम 26.4 डि. सै. दर्ज किया। जो एक दिन पहले के मुकाबले क्रमश: 5.1 व 4.1 डिग्री कम है।
Published on:
27 Jun 2025 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
