20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसी व्यवस्था है, दो दिन में सुधार लाएं : प्रतापपुरी

पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने बुधवार को डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ एफआरटी सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई और दो दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने बुधवार को डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ एफआरटी सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई और दो दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पोकरण कस्बे में एफआरटी के 15 कार्मिकों की स्वीकृति है। जबकि यहां केवल 4 कार्मिक ही कार्यरत है। जिससे आए दिन विद्युत व्यवस्था बिगड़ रही है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के बुधवार के अंक में 'पोकरण : 30 हजार की आबादी, 15 पद स्वीकृत, उसमें भी सिर्फ चार कार्यरत’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी बुधवार को सुगह नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित के साथ डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से एफआरटी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, कहीं पर भी फॉल्ट या कोई समस्या पर उसका त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

लगाई फटकार, दिए कड़े निर्देश

विधायक ने डिस्कॉम के अधिकारियों से एफआरटी में कार्यरत कार्मिकों के बारे में जानकारी ली तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिस पर विधायक ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए कहा कि 15 पदों पर केवल 4 कार्मिकों से कैसे कस्बे की बिजली समस्याओं का निस्तारण होगा। उन्होंने एफआरटी सुपरवाइजर से इस बारे में जानकारी ली और दो दिन में सभी 15 पदों पर कार्मिक लगाने के निर्देश दिए।

कंट्रोल रूम में नहीं मिला कोई कार्मिक

डिस्कॉम जीएसएस पर एफआरटी कंट्रोल रूम को लेकर विधायक ने जानकारी ली तो बताया कि यहां एक कार्मिक लगाया गया है, जो 8 घंटे ड्यूटी करता है। विधायक ने कंट्रोल रूम में जाकर देखा तो यहां कोई कार्मिक नहीं मिला। पता किया तो वह गत कुछ दिनों से छुट्टी पर था। जिस पर विधायक ने कंट्रोल रूम में 3 कार्मिक लगाने एवं 24 घंटे सेवाएं सुचारु रखने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक अभियंता अशोककुमार, कनिष्ठ अभियंता मनीषकुमार, पार्षद दिनेश व्यास, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र माली, श्रवण पूनिया आदि उपस्थित रहे।