घुड़ला निकाला, सजी गलियां
शाम होते ही विभिन्न मार्गों पर घुड़ला निकालने की परंपरा निभाई जाती है। घुड़ला में दीप जलाकर महिलाएं समूह में नृत्य और गायन करती हैं। इन दिनों कलक्ट्रेट मार्ग, गड़ीसर मार्ग, मुक्तेश्वर मंदिर मार्ग, नगरपरिषद रोड और गोपा चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर मंगल गीत गाती युवतियां नजर आ रही हैं।गणगौर पूजन में कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना से पूरे विधि-विधान से व्रत रखती हैं।