17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज

पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने पर मामला दर्ज करवाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने पर मामला दर्ज करवाया गया है। मारपीट में घायल महिला को पोकरण अस्पताल में भर्ती किया गया है। लाठी पुलिस के अनुसार गांव के सफीयत पत्नी अलादीन उर्फ दीनेखां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री हुसैना की शादी लाठी गांव में ही बचायेखां के पुत्र के साथ हुई थी। गुरुवार की रात हुसैना का ससुर बचायेखां, जेठ मीरेखां, मुस्ताक पुत्र ईशेखां आदि उसके घर पर लेने के लिए आए। इस दौरान आपसी कहासुनी हो गई। हुसैना के ससुर बचायेखां, जेठ मीरेखां व मुस्ताक ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। जिससे उसे चोटें लगी। उसे लाठी अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे पोकरण रैफर कर दिया गया। पोकरण में उसका उपचार चल रहा है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक पदमचंद कर रहे है।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार की रात झगड़ा कर उत्पात मचाने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात लाठी गांव के पास स्थित अलादीन के नलकूप पर आपस में कुछ लोगों के झगड़ा करने की जानकारी मिली। जिस पर मुख्य आरक्षक ईशराराम ने झगड़ा कर उत्पात मचाने के आरोप में लाठी निवासी मीरेखां पुत्र बचायेखां व मुस्ताक पुत्र ईशेखां को गिरफ्तार किया। जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।