28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की मौत पर दहेज हत्या का आरोप, मामला दर्ज

महिला की मौत पर दहेज हत्या का आरोप, मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
महिला की मौत पर दहेज हत्या का आरोप, मामला दर्ज

महिला की मौत पर दहेज हत्या का आरोप, मामला दर्ज

फलसूण्ड. क्षेत्र के गोविंदरों की ढाणी रावतपुरा में रविवार को विवाहिता की मौत पर पुलिस में दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए पीहर पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि रविवार को रावतपुरा के गोविंदरो की ढाणी में एक विवाहिता का शव टांके में मिला था तथा संदिग्ध मौत को लेकर आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचना दी। सोमवार को दोपहर बाद पीहर पक्ष के फलसूण्ड पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला भी फलसूण्ड पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पीहर पक्ष की ओर से दहेज के लिए प्रताडि़त कर हत्या करने व साक्ष्य मिटाने के लिए शव टांके में डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज, जांच शुरू
पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिलांतर्गत बांकासर सरली निवासी चनणराम पुत्र मगाराम कुमावत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री जमना का विवाह 7 माह पूर्व गोविंदरो की ढाणी निवासी मोहनलाल पुत्र नथराम कुमावत के साथ किया गया था। इस दौरान अपने सामथ्र्य के अनुसार दहेज दिया गया। शादी के दो-तीन बाद उसका पति मोहनलाल उसे लेकर घर गया। एक-डेढ़ माह तक वह ससुराल में रही और पीहर आ गई। जब उसका जेठ सवाईराम लेने आया तो जमना ने बताया कि ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे है। तब जेठ सवाईराम ने भरोसा दिलाया था कि अब ऐसा नहीं होगा। इसके बाद जमना ने फोन पर बताया कि उसे दहेज के लिए फिर परेशान किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने जमना के मामा शंकराराम को गोविंदरो की ढाणी भेजा और जमना अपने मामा के साथ वापिस आ गई तथा बताया कि पति मोहनलाल, सास व जेठ सवाईराम की पत्नी उसके साथ मारपीट व झगड़ा करते है। जिस पर 3 माह तक उसे ससुराल नहीं भेजा। करीब 15 दिन पूर्व जमना को लेने उसका पति मोहनलाल, ससुर नाथाराम, दादी ससुर तगाराम, काकी ससुर तेजाराम, ननंदोई पारस व अशोक, साजिशकर्ता चंपाराम पुत्र कुंभाराम एक गाड़ी से उनके घर आए। तब वह गुजरात मजदूरी के लिए गया हुआ था। उसने जमना को ससुराल भेजने से मना कर दिया, लेकिन यहां आए लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक उसकी पत्नी, परिवारजनों को विश्वास दिलाया और जमना को अपने साथ ले गए। 8 जनवरी को जमना ने फोन कर बताया कि उसके साथ झगड़ा किया जा रहा है। इसके बाद दोपहर बाद पुलिस थाना फलसूण्ड से फोन आया कि जमना की मौत हो गई है। रिपोर्ट में बताया कि उसने शव देखा तो चोट के निशान लगे हुए थे। उसने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जमना के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने एवं आत्महत्या का मामला बनाने के लिए शव को टांके में डाल दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला कर रहे है।