
चोरों के हौसले बुलंद दो यात्री वाहनों को रात में किया पार, यात्रियों के होश उड़े
रामदेवरा. लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि दर्शन करने आए यात्रियों के सामान,रुपए और वाहन को पार करने वाला गिरोह रामदेवरा में सक्रिय होकर वारदातो को अंजाम दे रहा है। संदिग्धों ने रामदेवरा में विभिन्न जगहों पर डेरे डाल रखे है। ताजा मामला यात्रियों के दो वाहन चोरी होने का है।
रामदेवरा बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने गुजरात से आए यात्रियों के दो वाहन निजी पार्किंग के बाड़े में से अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। देर रात्रि में चोरी हुए वाहन सुबह यात्रियों को पार्किंग बाड़े में खड़े नही मिलने पर उनके एक बार होश फाख्ता हो गए। चोरी हुए वाहनों की कस्बे में काफी खोजबीन के बाद भी वाहन नहीं मिलने पर यात्रियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस में दी रिपोर्ट में पीड़ित जगाभाई पुत्र माल सिंह जाति सोलंकी निवासी मालवण जिला खेड़ा गुजरात और बलवंत सिंह पुत्र सामंत सिंह जाति चौहान निवासी ऊंटखरी जिला अहमद गुजरात ने बताया कि हम दोनों दो वाहन लेकर अपने गांव के लोगों के साथ रामदेव दर्शन करने के लिए रामदेवरा आए। 24 अगस्त की रात 9:00 बजे हम दोनों ने अपने दोनो वाहनों को डिसा धर्मशाला के पास बने बाड़े में खड़ी करके कमरे में ठहरे। सुबह जब उठे और वाहन में से कपड़े का सामान लेने वाहन के पास गए तो वहां हमारे दोनों वाहन नहीं मिले। दोनो वाहन कोई अज्ञात लोग ले गए। वाहनों की दोनो यात्रियों ने कस्बे में काफी खोजबीन की। कोई पता नही चलने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
27 Aug 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
