
फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या
पोकरण. कस्बे में एक युवक ने गुरुवार को सुबह अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर पिता ने कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार कस्बे में फोर्ट रोड के पास वार्ड संख्या 7 में निवास कर रहे करण पुत्र खुशाल ने गुरुवार को सुबह अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। पड़ौसियों ने देखा तो उसके पिता को सूचना दी। उसके पिता मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
पिता ने दर्ज करवाया मामला
पुलिस के अनुसार मृतक के पिता खुशाल भार्गव पुत्र घेवरचंद ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि तिंवरी निवासी सवाईराम उर्फ मोडिया पुत्र उपदेश देशांतरी उसकी पुत्री को कुछ माह पूर्व बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जिस पर उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। जिसके कारण आरोपी सवाईराम उसके पुत्र करण को फोन पर धमकियां देता था। दो दिन पूर्व भी सवाईराम की ओर से उसके पुत्र को धमकियां दी गई। जिसकी भी मौखिक रूप पुलिस को सूचना दी गई। बार-बार मिल रही धमकियों से करण तनाव व अवसाद में था। गुरुवार को उसके पुत्र ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
27 Apr 2023 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
