9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

पोकरण. देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों व महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को मुख्य चौराहे व पेट्रोलपंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया। युुवा कांग्रेस पोकरण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विकास विश्रोई ने बताया कि देशभर में बढ़ती महंगाई के कारण आमजन त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के दामों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। जिससे गरीब, मजदूर व किसान वर्ग का बेहाल हो रहा हैै। इसी को लेकर युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को कस्बे में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। उनके नेतृत्व में युवा नेता विजय व्यास, गोपाल रंगा, गोपाल जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्य चौराहे पर जुलूस निकालकर नारेबाजी की। व्यास सर्किल पर कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में रोष जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया तथा महंगाई को कम कर आमजन को राहत दिलाने की मांग की। इसी प्रकार कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे के पास स्थित पेट्रोलपंप पर एकत्रित होकर थाली बजाई। अध्यक्ष विश्रोई ने बताया कि केन्द्र में नीत सरकार बहरी हो चुकी है। उनके कान के पर्दे खोलने के लिए थाली बजाई जा रही है तथा गरीब, किसान, मजदूर व प्रत्येक आहत वर्ग की आवाज सुनकर महंगाई को कम करने के लिए सरकार प्रयास करें।