26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सामाजिक सरोकार और संस्कारों के प्रति युवाओं को जागरुक रहने की जरूरत’

-क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के चौथा स्थापना दिवस मनाया

less than 1 minute read
Google source verification
'सामाजिक सरोकार और संस्कारों के प्रति युवाओं को जागरुक रहने की जरूरत'

'सामाजिक सरोकार और संस्कारों के प्रति युवाओं को जागरुक रहने की जरूरत'

जैसलमेर. क्षत्रिय युवक संघ कार्यालय तनाश्रम में क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के शुरू में तनसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यकम शुरू हुआ। क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख तारेंद्रसिंह झिनझिनयाली ने कहा कि संघ समाज में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है, जिसमें भावी पीढ़ी को किस तरह से संस्कारित किया जाए और उन्हें सही रास्ते की ओर उन्मुख किया जाए, ऐसे में अच्छे भविष्य का निर्माण हो सके। विगत वर्षों से इसी रूप में संघ प्रयासरत है। गांव-गांव में इसके लिए शाखाएं व शिविर लगाए जाते हैं, उसमें जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। संघ में जुडऩे के लिए कोई अलग से विधान नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त नकारात्मक भाव को दूर करने हमारी युवा पीढ़ी की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों की ओर लगाने का नाम है। जोगराजसिंह सिंहड़ार ने फाउंडेशन द्वारा वर्ष भर किए गए कार्य व अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। जिला टीम के सदस्य कंवराजसिंह ने फाउंडेशन की निर्देशिका फाउंडेशन के उद्देश्य को लेकर बात रखी गई। उन्होंने कहा कि संघ हमारा संरक्षक है, जिसके दिशा-निर्देशन में ही हमें कार्य करना है। जिला कार्यकारिणी के भंवरसिंह साधना ने विस्तार व स्थापना से लेकर आज तक की गई कार्य के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ गोपालसिंह रणधा ने कहा कि हम स्वयं को कमजोर ना समझे। प्रारंभ में भोजराजसिंह तेजमालता ने प्रार्थना करवाई। संचालन हिन्दू सिंह म्याजलार ने किया। कार्यक्रम में पन्नेसिंह देवड़ा, भवानीसिंह मुंगेरिया, छुगसिंह पोछीना, जेठमालसिंह मसूरिया, नरेंद्रसिंह बैरसियाला, रणवीरसिंह खुहड़ी, जितेंद्रसिंह पूनमनगर, हरिसिंह लौद्रवा, सूरजपालसिंह, सुरेंद्रसिंह बडोड़ा गांव, हीरेन्द्रसिंह दूधवा, मनोहरसिंह रामगढ़, शिवेंद्रसिंह बैरसियाला, भवानीसिंह देवड़ा, अरविंदसिंह सत्याया, विक्रमसिंह बडोडा गांव, दशरथसिंह दामोदरा, दौलतसिंह पूनमनगर के साथ नारायण लाइब्रेरी व छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।