27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालौन

एडीजी कानपुर रेंज का बयान, बिना अनुमति के यात्रा निकालने वालों पर होगी कार्रवाई

कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अब पुलिस शहर से लेकर कस्बा तक में हर दिन शाम को पैदल मार्च करेगी...

Google source verification

जालौन. कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अब पुलिस शहर से लेकर कस्बा तक में हर दिन शाम को पैदल मार्च करेगी। गुरुवार को जालौन के उरई में कानपुर रेंज के एडीजी अविनाश चंद्र और एसपी अमरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में उरई कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस के अचानक सड़क पर उतरने से हड़कंप मच गया। फ्लैग मार्च निकालने के बाद मीडिया से बात करते हुये एडीजी बिना अनुमति के कोई भी यात्रा या जुलूस निकालगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही लॉ एंड आर्डर से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।

 

अपराधियों में आए खौफ

शाम ढलते ही अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी शुरू हो जाती है। ऐसी ही घटनाओं को रोकने और बदमाशों में अपनी दहशत बनाने के लिये यूपी के नये डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिये कि अब सड़क पर शाम से लेकर रात तक पैदल मार्च होगा। जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो और अपराध करने से डरे। इसी को लेकर आज जालौन में अपराध समीक्षा बैठक ने पहुंचे कानपुर रेंज के एडीजी अविनाश चन्द्र ने एसपी जालौन अमरेन्द्र प्रसाद और उरई कोतवाली पुलिस के साथ शहर के भिन्न भिन्न इलाकों से फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू हुआ जो शहीद भगत सिंह चौराहे होते हुये शहर के घंटाघर पहुंचा। जहां एडीजी अविनाश चन्द्र ने व्यापारियों और नागरिकों को संबोधित किया और उन्हें बताया कि शहर में उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार रात्रि में पुलिस पैदल मार्च करेगी। उन्होंने सभी को बताया कि नागरिक पुलिस की मदद करेगी तो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पुलिस और आम नागरिक एक ही है, बस फर्क वर्दी का है। लेकिन काम दोनों का एक ही है।

 

बदमाशों को करें चिन्हित

बाद में एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि अपने जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिये उन्होंने फूटमार्च किया है और अब हर शाम को मार्च करेगी साथ ही बदमाशों व मनचलों को इस दौरान चिह्नित किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कासगंज की घटना को देखते हुये सभी थानों की पुलिस को सचेत किया गया यदि बिना अनुमति के कोई भी पद यात्रा और तिरंगा यात्रा जैसी यात्रा निकालेगा उस पर कारवाही की जाएगी साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसपी अमरेन्द्र प्रसाद, एएसपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सीओ संतोष कुमार, कोतवाल देवेंद्र द्विवेदी, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी के साथ एसएसआई वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।