23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधाधुन मूवी देखने के लिए यूपी के लोग हो रहे वेताब, तब्बू की एक्टिंग लगी अच्छी

अंधाधुन मूवी शुरूआत में धीमी रफ्तार से शुरू होती है जो यूपी के लोगों को बहुत पसन्द आई।

2 min read
Google source verification

जालौन

image

Neeraj Patel

Nov 23, 2018

Andhadhun Movie Review in Hindi

अंधाधुन मूवी देखने के लिए यूपी के लोग हो रहे वेताब, तब्बू की एक्टिंग लगी अच्छी

जालौन. बॉलीवुड में सस्पेंस से भरी अंधाधुन मूवी (Andhadhun Movie) 10 अक्टूबर 2018 दिन शुक्रवार को रिलीज हुई थी। अंधाधुन मूवी यूपी के लोगों को बहुत पसन्द आई। जालौन जिले के रहने वाले राहुल गुप्ता ने बताया है कि अंधाधुन मूवी बिल्कुल हटके है क्योंकि यह अंधाधुन फिल्म लोगों को आखिरी सीन तक नहीं उठने देती है और इसके साथ ही ऐसा लगता है कि यह फिल्म बार बार देखने की भी इच्छा होती हैं।

धीमी रफ्तार से शुरू होती है अंधाधुन फिल्म

अंधाधुन मूवी को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि अंधाधुन मूवी शुरूआत में धीमी रफ्तार से शुरू होती है इसका बाद इसकी कहानी लोगों को इस प्रकार बांध लेती है। तबू अपने किरदार में इतनी घातक लगती है कि सामने बैठे दर्शकों को भी उनसे डर लगने लगेगा। अविश्वास अगर आपकी नसों में घुस जाए तो आप अपनी परछाई से भी डरने लगेंगे। ऐसा ही अनुभव आपको श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुंध देखकर भी होगा। आप लगातार धोखे से भरी दुनिया में गहरे धंसकर जब थिएटर से निकलेंगे तो खुद पर भी विश्वास नहीं कर पाएंगे और यही इस फिल्म की सफलता है।

आयुष्मान खुराना ने निभाया गलत स्थिति में पड़े इंसान का रोल

आयुष्मान खुराना ने एक गलत स्थिति में पड़े इंसान के रोल बहुत ही अच्छे से निभाया है, लेकिन फिल्म की असली जान हैं तब्बू और उनकी एक्टिंग में देखने को मिलती है। अपने ग्रे शेड के किरदार में वे बहुत ही घातक लगती हैं। जिससे सामने बैठे दर्शकों को भी उनसे डर लगने लगता है। बाकी राधिका आप्टे, जाकिर हुसैन और अश्विनी कालसेकर भी अपने-अपने किरदारों में अपने अपने स्थान पर फिट बैठते हैं।

जुर्म से भरी दुनिया का अंधाधुंध खेल मिलेगा देखने को

अनिल धवन ने भी अपनी किरदार बहुत अच्छे तरह से निभाया है। वह बीते जमाने के अभिनेता रहे हैं जो अब रियल एस्टेट का काम संभालते हैं और अपने से काफी कम उम्र की तब्बू से उन्होंने शादी की हुई है जो खुद भी टीवी की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है। तब्बू इस बेमेल शादी से निकलने के लिए एक जाल बुनती हैं और इस जाल में आयुष्मान और राधिका भी उलझ जाते हैं और इसके बाद शुरू होता है जुर्म से भरी दुनिया का अंधाधुंध खेल जिसमें हत्याएं हैं, बेरहमी है, मानव अंगो की तस्करी है और भी तरह-तरह के धोखेबाजी भी हैं।

डाउनलोड करके देख सकते हैं अंधाधुन फिल्म

यूपी के लोग अगर अभी भी अंधाधुन मूवी देखना चाहते हैं तो वह यूट्यूब पर अंधाधुन मूवी ऑनलाइन देख सकते हैं और इसका साथ ही वह अंधाधुन मूवी डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।