जालौन. उरई की सेन्ट्रल बैंक में हुयी लूट की घटना के बाद भी बैंक कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही लगातार दिखा रहे है। ताजा मामला जालौन की कांजी हाउस स्थित एक्सिस बैंक का है जहां बैंक कर्मी इतने लापरवाह दिखे कि वह बैंक का सारा रुपये कैश काउंटर पर छोड़कर और लॉकर को बिना बन्द किये ताला खुला छोड़कर पिकनिक मनाने के लिए बाहर चले गये। इस लापरवाही के बारे में तब पता चला जब बैंक का ग्राहक कपूर सिंह रुपये निकालने बैंक पहुंचा। लेकिन बैंक का कोई भी कर्मचारी बैंक के अंदर नहीं दिखाई दिया तो रुपये निकालने आये ग्राहक ने यहां वहां देखा और आवाज भी लगाई लेकिन कर्मचारी के नदारद और बैंक के कैश काउंटर पर रुपये रखे और लाकर का ताला खुला देख वह बाहर लगे एटीएम में पहुंचा जहां उसने एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड दयाशंकर से पूंछा लेकिन उसे भी पता न होने पर वह अंदर पहुंचा लेकिन कोई न होने पर वह सकते में आ गया। ग्राहक ने इसके बारे में मीडिया को अवगत कराया।