26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान भरोसे जालौन की एक्सिस बैंक की सुरक्षा, लॉकर का ताला खुला छोड़ बैंक अधिकारी नदारद

भगवान भरोसे जालौन की एक्सिस बैंक की सुरक्षा, लॉकर का ताला खुला छोड़ बैंक अधिकारी नदारद

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Aug 01, 2017

Three masked robbers stopped the bike rider, 50 th

Three masked robbers stopped the bike rider, 50 thousand for robbery

जालौन. उरई की सेन्ट्रल बैंक में हुयी लूट की घटना के बाद भी बैंक कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही लगातार दिखा रहे है। ताजा मामला जालौन की कांजी हाउस स्थित एक्सिस बैंक का है जहां बैंक कर्मी इतने लापरवाह दिखे कि वह बैंक का सारा रुपये कैश काउंटर पर छोड़कर और लॉकर को बिना बन्द किये ताला खुला छोड़कर पिकनिक मनाने के लिए बाहर चले गये। इस लापरवाही के बारे में तब पता चला जब बैंक का ग्राहक कपूर सिंह रुपये निकालने बैंक पहुंचा। लेकिन बैंक का कोई भी कर्मचारी बैंक के अंदर नहीं दिखाई दिया तो रुपये निकालने आये ग्राहक ने यहां वहां देखा और आवाज भी लगाई लेकिन कर्मचारी के नदारद और बैंक के कैश काउंटर पर रुपये रखे और लाकर का ताला खुला देख वह बाहर लगे एटीएम में पहुंचा जहां उसने एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड दयाशंकर से पूंछा लेकिन उसे भी पता न होने पर वह अंदर पहुंचा लेकिन कोई न होने पर वह सकते में आ गया। ग्राहक ने इसके बारे में मीडिया को अवगत कराया।


बैंक के ग्राहक कपूर सिंह ने बताया कि वह 3.45 पर बैंक आया तो बैंक के अंदर कोई नहीं था बैंक के अंदर का लॉकर खुला हुआ था और कोई भी कर्मचारी नहीं था सिर्फ एटीएम पर सुरक्षा कर्मी तैनात था लेकिन बैंक के में कोई नहीं था। वही बैंक के एटीएम में तैनात सुरक्षा कर्मी दयाशंकर फौजी ने बताया कि बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारी कहीं चले गये उन्होंने बताया कि लगभग एक घंटे से सभी अधिकारी गायब है। बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार सिंह और वह भी कहीं चले गये। अगर कोई घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी मैनेजर और अधिकारियों की होगी एक सुरक्षा गार्ड क्या कर सकता है उनके पास सुरक्षा के लिये कोई बंदूक भी नहीं है।


अब सवाल यह उठता है कि जब उरई की सेंट्रल बैंक में दिन दहाड़े इतनी बड़ी लूट हो गई है तो फिर बैंक के कर्मचारी क्यों इतने लापरवाह हो गये कि बैंक को खुला छोड़कर चले गये।

ये भी पढ़ें

image