जालौन. मोदी राज में जितने बड़े-बड़े स्कैम हुये हैं, उतने तो कांग्रेस शासन में भी कभी नहीं हुये। यह कहना है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का। जालौन के उरई में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि पीएम मोदी व उनकी सरकार नीरव मोदी से मिली हुयी है। क्योंकि नीरव मोदी के साथ पीएम व उनके मंत्री डिनर करते थे। समिट्स में फोटो सेशन भी होता था।
अपराध रोकने में नाकाम है योगी सरकार : आजम खान
आजम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध में लगातार इजाफा हुआ है। योगी सरकार अपराध को रोकने में नाकाम रही है और इसकी डिटेल डीजीपी ऑफिस से निलवा ली जाये। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि अगर थोड़ी सी शर्म है तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जायें।
यूपी इन्वेस्टर्स समिट पर बोले आजम खान
यूपी इन्वेस्टर्स समिट के बारे में उन्होंने कहा कि कहा कि ये सब वादे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा प्रहार करते हुये कहा कि 2014 में मोदी जी ने कहा था कि सरकार बनने के 100 दिन बाद सभी के खाते में 20-20 लाख रुपये आयेंगे। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन ये सब खोखले वादे हैं।