25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा देवर की शादी से एक दिन पहले भाभी ने दो बेटियों संग कमरा बंद कर लगाई आग

Jalaun Suicide Case : जालौन में एक भाभी ने देवर की शादी से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली। भाभी ने दो बेटियों संग खुद पर डीजल उड़ेल कर खुद को आग लगा ली।

2 min read
Google source verification

भाभी ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड, PC- X

जालौन : जालौन में देवर की शादी से पहले भाभी ने दो बेटियों समेत सुसाइड कर लिया। भाभी ने दो बेटियों समेत खुद को कमरे में बंद किया और डीजल उड़ेलकर आग लगा ली। देवर की मंगलवार को बरात जानी है। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर अंदर गए। कंबल डालकर लोगों ने आग बुझाई। मां और एक बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरी बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

8 साल पहले हुई थी महिला की शादी

घटना जालौन जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली के दाड़ी गांव की है। महिला की शादी 8 साल पहले देवेंद्र से हुई थी। देवेंद्र गोलगप्पा सप्लाई करने का काम करता है।आरती के दो देवर पवन और जितेंद्र हैं। दोनों पुलिस में दरोगा हैं। पवन गाजियाबाद और जितेंद्र आगरा में तैनात हैं।

हल्दी की रस्म के बाद हुई घटना

आरती ने खुशी-खुशी हल्दी की रस्म अदा करवाई। पुलिस के मुताबिक, रात 11 बजे आरती का उसके पति देवेंद्र से झगड़ा हो गया। इसके बाद आरती जनरेटर के लिए आए डीज़ल को उठाकर कमरे में ले गई, फिर अपने ऊपर और बेटियों पर उड़ेल लिया।

70-80 फीसदी तक जल चुकी थी छोटी बेटी

डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची 70-80 फीसदी तक जल चुकी थी, इसलिए उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच की। टीम को जली हुई वस्तुएं, डीजल की गंध और प्लास्टिक कैन के अवशेष मिले हैं।

सीओ ने कहा- शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पारिवारिक विवाद की पुष्टि परिजनों और ग्रामीणों ने की है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी। घटना के बाद महिला के घर की खुशियां मातम में बदल गई हैं। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।


बड़ी खबरें

View All

जालौन

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग