
Driving Licence बनवाना चाहते है तो करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जरूरी होॆंगे ये दस्तावेज
जालौन. अगर आप उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने के लिए आटीओ ऑफिस जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको सुबह जल्दी उठकर लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। तभी यूपी में अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving Licence) और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving Licence) बनवा पाएंगे। यूपी के उरई, जालौन में तो आरटीओ कार्यालय में लोगों ने दलालों से मिलकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना शुरू कर दिया गया है। दलालों ने भी लोगों से मोटी रकम बसूलने का काम शुरू कर दिया है और लोगों से बड़े पैमाने पर कमीशन लेकर यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence In UP) बनवा रहे हैं।
9 से 6 बजे खुलेंगे काउन्टर
केंद्र सरकार द्वारा एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सुबह से ही आरटीओ कार्यालयों (RTO Office) में लम्बी लाइन लगना शुरू हो जाती है। इससे मालूम होता है कि ड्राविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके कारण काउन्टर पर काफी भीड़ जमा हो गई है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए यूपी के जिलों के आरटीओ विभाग (RTO Department) के अधिकारियों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक काउन्टर खोलने का फैसला लिया है, जिससे कुछ लोगों को राहत भी मिली है।
ये कागजात जरूरी
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आटीओ ऑफिस जा रहे है तो आप अपने साथ 6 फोटो, हाईस्कूल अंक पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि कागजात साथ में लेकर जाए। आप बिना कागजात के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पाएंगे।
आरटीओ कार्यालयों पर उमड़ी भारी संख्या
योगी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया है कि लखनऊ आरटीओ कार्यालय में भारी संख्या में रोजाना हजारों की संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन आ रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों बढ़ती भीड़ और उनकी परेशानियों के देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने कांउंटर की समय सीमा तक बढ़ा दी है। इसके वाबजूद भी लोगों भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद केवल वेरीफिकेशन के लिए आपको एक बार आरटीओ ऑफिस आना होगा। इसके बाद 15 दिन में ड्राइविंग लाइसेंस डाक के माध्यम से आपके घर पर पहुंच जाएगा।
Updated on:
14 Sept 2019 07:18 pm
Published on:
14 Sept 2019 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
