21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Driving Licence बनवाना चाहते है तो करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जरूरी होॆंगे ये दस्तावेज

अगर आप उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने के लिए आटीओ ऑफिस जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको सुबह जल्दी उठकर लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

जालौन

image

Neeraj Patel

Sep 14, 2019

Driving Licence बनवाना चाहते है तो करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जरूरी होॆंगे ये दस्तावेज

Driving Licence बनवाना चाहते है तो करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जरूरी होॆंगे ये दस्तावेज

जालौन. अगर आप उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने के लिए आटीओ ऑफिस जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको सुबह जल्दी उठकर लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। तभी यूपी में अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving Licence) और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving Licence) बनवा पाएंगे। यूपी के उरई, जालौन में तो आरटीओ कार्यालय में लोगों ने दलालों से मिलकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना शुरू कर दिया गया है। दलालों ने भी लोगों से मोटी रकम बसूलने का काम शुरू कर दिया है और लोगों से बड़े पैमाने पर कमीशन लेकर यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence In UP) बनवा रहे हैं।

Driving Licence In Jalaun

9 से 6 बजे खुलेंगे काउन्टर

केंद्र सरकार द्वारा एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सुबह से ही आरटीओ कार्यालयों (RTO Office) में लम्बी लाइन लगना शुरू हो जाती है। इससे मालूम होता है कि ड्राविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके कारण काउन्टर पर काफी भीड़ जमा हो गई है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए यूपी के जिलों के आरटीओ विभाग (RTO Department) के अधिकारियों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक काउन्टर खोलने का फैसला लिया है, जिससे कुछ लोगों को राहत भी मिली है।

Driving Licence In Kanpur

ये कागजात जरूरी

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आटीओ ऑफिस जा रहे है तो आप अपने साथ 6 फोटो, हाईस्कूल अंक पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि कागजात साथ में लेकर जाए। आप बिना कागजात के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पाएंगे।

Driving Licence In Lucknow

आरटीओ कार्यालयों पर उमड़ी भारी संख्या

योगी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया है कि लखनऊ आरटीओ कार्यालय में भारी संख्या में रोजाना हजारों की संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन आ रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों बढ़ती भीड़ और उनकी परेशानियों के देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने कांउंटर की समय सीमा तक बढ़ा दी है। इसके वाबजूद भी लोगों भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Driving Licence In Jhansi

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद केवल वेरीफिकेशन के लिए आपको एक बार आरटीओ ऑफिस आना होगा। इसके बाद 15 दिन में ड्राइविंग लाइसेंस डाक के माध्यम से आपके घर पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें - योगी सरकार ने लिया बहुत बड़ा फैसला, यूपी में गुटका, बीड़ी, सिगरेट तम्बाकू बंद


बड़ी खबरें

View All

जालौन

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग