
Diwali 2018 : दिवाली के दिन पटाखा बाजार में लगी आग, लोगों में मची भगदड़
जालौन. जनपद के कोंच शहर में धनु तालाब के पास लगे पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। इसके साथ ही पटाखा खरीदने आए लोगों में भगदड़ मच गई। पटाखा बाजार में आग लगने से पूरे बाजार की सभी दुकानें जलकर खाक हो गई और पास में ही रखे दो पहिया वाहन भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला कोंच शहर के धनु तालाब के पास का है। जहां लोगों के लिए दिवाली पर पटाखा बाजार लगाया गया था। शहर के लोग पटाखे खरीद रहे थे। वहीं पर अचानक एक दुकान में आग लग गई और वह आग धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि पूरा पटाखा बाजार ही जलने लगा। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई।
समय पर नहीं पहुंच सकी फायर ब्रिगेड
लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पर पहुंची तब तक पूरा पटाखा बाजार जलकर खाक हो गया और साथ ही कुछ लोगों के वाहन भी पूरी तरह से जल गए। हालांकि किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।
Published on:
08 Nov 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
