
यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना है।
IMD Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब मौसम विभाग ने अगले 8 घंटो के बाद 39 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 5 दिनों तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं, लखनऊ में दो दिनों से बादलों में नमी दिख रही है। जिसकी वजह से लखनऊ, हरदोई , सीतापुर ,लखीमपुर, बरेली समेत कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में प्री मानसून के बादल तीन दिन से लगभग पूरे दिन जल से भरे बादल आसमान में उमड़ते-घुमड़ते हुए दिख रहे है।
यह भी पढ़ें: KCR से मिलने तेलगांना पहुंचे अखिलेश यादव, विपक्षी एकता बोले- सबका एक लक्ष्य, BJP को हटाना
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
जालौन, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बरेली, मेरठ, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, बांदा में भारी की संभावना है।
इन जिलों में 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बांदा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर में भारी बारिश के साथ 80 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है।
Updated on:
04 Jul 2023 10:27 am
Published on:
04 Jul 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
