
Phoolan Devi Bandit Queen
जालौन. फूलन देवी का नाम आते ही किसी जमाने में सरकार और शासन के पसीना छूट जाते थे । दहशत का दूसरा नाम फूलन देवी था। कम उम्र में शादी, फिर गैंगरेप और फिर इंदिरा गांधी के कहने पर सरेंडर । इस दस्यु सुंदरी के डकैत बनने की पूरी कहानी किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती है । पूरा हिंदुस्तान के बारे में जानता है, लेकिन अब ब्रिटेन के लोग भी फूलन देवी का इतिहास पढ़ेंगे। इसी सिलसिले में यूनिवर्सिटी ऑफ इंस्टागिलियर के प्रोफेसर ने फूलन देवी के इतिहास को ब्रिटेन में पढ़ाने को लेकर उनके परिवार से मुलाकात की । इतना ही नहीं बल्कि प्रोफेसर ने फूलन देवी के बारे में जानकारी करने के बाद परिवार को आर्थिक सहायता भी दी ।
जानकारी के लिए प्रोपेसर पहुंचे तहसील
फूलन देवी के बारे में जानने के लिए इंग्लैंड के सफक प्रांत की यूनिवर्सिटी के भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रोफ़ेसर मुकुल लाल और आगरा के मुकुल सब्बरवाल लंदन से जालौन के कालपी तहसील पहुंचे।उन्होंने पुलिस को अपना पूरा परिचय देते हुए फूलन देवी के गांव जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के साथ फूलन के परिवार से मिलने के लिए बीहड़ स्थित गांव शेखपुर गुढ़ा भेज दिया।
प्रोफेसर पर नाराज हुई मां, बहन ने बताई कहानी
वहीं प्रोफेसर फूलन देवी गांव पहुंचे जो कालपी तहसील से 6 किलोमीटर की दूरी पर जगंलों में स्थित है। गांव पहुंचते ही जैसे ही प्रोफेसर ने फूलन देवी की मां से फूलन देवी का जिक्र किया तो मां गुस्सा कर लाल हो गई अौर प्रोफेसर पर भड़क गई। वहीं बड़ी मुश्किलों से फूलन देवी की बहन रामकली ने प्रोफसर से बात की अौर उन्होंने फूलन देवी की बीहड़ से लेकर संसद तक का पूरा सफर के बारे में बताया।
Published on:
04 Jan 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
