
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
UP Weather: उत्तर प्रदेश के रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते आम लोगों को उमस से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के अंदर यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
जिसको लेकर मौसम विभाग में यूपी के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कानपुर, कानपुर देहात, अमेठी लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या गोरखपुर, अंबेडकरनगर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अगर मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडे की माने तो उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 14-16 जुलाई को तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है। वही 16 जुलाई के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला कम होगा।
गुरुवार को कुछ ऐसा रहा था तापमान
अधिकतम (डिग्री.से.) : 32.0 (-3.2)
न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 25.0 (+1.0)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 92 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 3.9 कि.मी./घंटा
हवा की दिशा- दक्षिण-पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 27.0
Published on:
14 Jul 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
