scriptLok Sabha Election Result 2024: सपा के नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के भानु प्रताप वर्मा को हराया | Jalaun Election: SP's Narayan Das Ahirwar defeated BJP's Bhanu Pratap Verma UP Lok Sabha Election Result 2024: SP's Narayan Das Ahirwar defeated BJP's Bhanu Pratap Verma Jalaun Election: SP's Narayan Das Ahirwar defeated BJP's Bhanu Pratap Verma | Patrika News
जालौन

Lok Sabha Election Result 2024: सपा के नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के भानु प्रताप वर्मा को हराया

जालौन में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने एक बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा को हराकर चुनाव में बढ़त बनाए रखी। 30 राउंड की मतगणना के बाद नारायण दास अहिरवार ने 420,423 मतों के साथ जीत हासिल की, जबकि भानु प्रताप सिंह को 375,191 मत मिले।

जालौनJun 04, 2024 / 05:46 pm

Ramnaresh Yadav

UP Lok Sabha Election Result 2024: सपा के नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के भानु प्रताप वर्मा को हराया

मतगणना स्थल पर सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार

जालौन में समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की है। सपा के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा को हराकर विजय प्राप्त की। चुनाव के दौरान नारायण दास अहिरवार लगातार बढ़त बनाए हुए थे और अंततः उन्होंने 30 राउंड की मतगणना के बाद 420,423 मत प्राप्त किए, जबकि भानु प्रताप सिंह को 375,191 मत मिले।

मतगणना के परिणाम

जालौन में 30 राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने स्पष्ट बढ़त बनाई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सुरेश चंद्र अहिरवार को 85,106 मत मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र कुमार, प्रेमलता वर्मा, और बृजमोहन को क्रमशः 2,549, 2,554, और 3,723 मत मिले। इसके अलावा, 8,867 मत नोटा को मिले। 22 राउंड की गणना तक नारायण दास अहिरवार 35,109 मतों की बढ़त के साथ आगे चल रहे थे।

शुरुआती रुझान और परिणाम

जालौन में मतगणना सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई और पहला रुझान 8 बजे आया, जिसमें सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार आगे थे। 11 राउंड की गणना तक नारायण दास अहिरवार 17,115 मतों से आगे चल रहे थे। इस दौरान सपा प्रत्याशी को 170,719 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 153,604 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र अहिरवार को 37,347 मत, निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र कुमार को 889 मत, प्रेमलता वर्मा को 1,002 मत और बृजमोहन को 1,370 मत मिले। इसके अलावा, 3,328 मत नोटा को मिले। इन सभी आंकड़ों से स्पष्ट है कि नारायण दास अहिरवार ने जालौन में महत्वपूर्ण बढ़त के साथ जीत दर्ज की।

Hindi News/ Jalaun / Lok Sabha Election Result 2024: सपा के नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के भानु प्रताप वर्मा को हराया

ट्रेंडिंग वीडियो