
Jalaun news
UP News: जालौन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को पकड़ा है। बदमाशों ने बुधवार यानी 26 अप्रैल को एक व्यापारी से 20 लाख की ज्वेलरी और कैश लिया था। पुलिस ने कैश और सारे गहने बरामद कर लिए हैं। इस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली भी लगी है। दरअसल, सिरसा कलार के जंगलों में बुधवार दोपहर दो बाइकों पर सवार 4 बदमाश सराफा व्यापारी कल्लू की कार से 20 लाख के जेवर व कैश से भरा बैग छीन ले गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली
पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के मुताबिक, वृहस्पतिवार को सिरसा कलार के जंगल में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में आरोपी सूरज निवासी कच्ची बस्ती गोविंद नगर, कानपुर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह जख्मी हो गया। इस अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
चार बदमाशों में एक नाबालिग
पकड़ा दूसरा आरोपी नाबालिग है, इस वजह से उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। तीसरे बदमाश का नाम सुमित है मूल निवासी आंबेडकर नगर नई दिल्ली का है। पकड़े गए बदमाशों के पास से 5.70 लाख नगद और करीब 14 लाख की ज्वेलरी के साथ एक कार व तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।
Updated on:
27 Apr 2023 08:51 pm
Published on:
27 Apr 2023 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
