3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalaun News:एसपी जालौन को आया गुस्सा, बोले “जिस जिस को शर्म आ रही हो डूब मरो “!…..

Jalaun Viral News: जालौन में इस समय एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो जालौन के एसपी का बताया जा रहा है। जिसमें वह पुलिसकर्मियों से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Jalaun News:एसपी जालौन को आया गुस्सा,बोले

Jalaun News:एसपी जालौन को आया गुस्सा,बोले "तुम सब चुल्लू भर पानी में डूब मरो"!...

Jalaun Viral News: जालौन में इस समय एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो जालौन के एसपी का बताया जा रहा है। जिसमें वह पुलिसकर्मियों से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं और गुस्से में कह रहे हैं कि "जिस जिस को शर्म आ रही हो डूब मरो आज"! रेप पीड़िता तक की फरियाद नहीं सुनोगे ! अब आप सभी को सिखा दूंगा-नौकरी कैसे की जाती है ! हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि patrika.com नहीं करता है।

बताते चलें कि बुधवार को वायरलेस का एक आडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसमे जिलेभर के एसएचओ और सीओ को फटकार लगाते हुए जालौन के एसपी डॉ ईरज राजा सुनाई पड़ रहे हैं। वायरल ऑडियो में एसपी डॉ ईरज राजा ने जिले के सभी थानेदारों, सेकंड अफसरों, मुंशी और सीओ की जमकर क्लास ली दी और कहा कि प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी को यह अंतिम चेतावनी हैं।

एट की घटना बताती है कि सभी लोग पंचायत मोड से बाहर नहीं निकल पाए हैं। एट की घटना शर्मिंदा करने वाली है। सभी को "जिस जिस को शर्म आ रही हो डूब मर जाना चाहिये"। उन्होंने कहा कि एसएचओ एट और उपनिरीक्षक का जो कृत्य है, वह डूब मरने वाला है। रेप के मामले में भी समझौता कराते हो। सभी को शर्म आनी चाहिए। लड़की नाबालिग थी फिर भी फरियाद नहीं सुनी गई।

उन्होंने कहा कि मुंशी हो, उपनिरीक्षक हो, इस्पेक्टर हो या सीओ हो कोई सही से अपना काम नहीं कर रहा चाहते हैं। वायरल ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अभी से और इसी वक्त से एट थाना प्रभारी और दरोगा को निलंबित करने का आदेश देते हुए कहा कि यह अंतिम चेतावनी है।

इस घटना में जितने लोग भी शामिल हैं। ऐसी कार्रवाई करूंगा जीवन भर याद रखेंगे और कार्रवाई बर्खास्तगी तक लेकर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर तुम लोगों को डंडे की भाषा समझ में आती है। तो वह भी मुझे बहुत अच्छे से चलाना आता है।

गौरतलब है कि एट थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 मार्च को किशोरी से एक युवक ने रेप किया। जबकि एक अन्य युवक और महिला ने हैवानियत में आरोपित का सहयोग किया। किशोरी का पिता लुधियाना में काम करता था। जबकि किशोरी दादी के साथ रह रही थी।

30 मई को जब पिता वापस एट लौटा तो किशोरी ने आपबीती सुनाई। 31 मई को पीड़िता थाने फरियाद लेकर पहुंची। जहां से उसे टरका दिया गया। कार्रवाई न होने से क्षुब्ध पीड़िता के पिता ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी थी।


बड़ी खबरें

View All

जालौन

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग