
Jalaun Weather:IMD ने जारी किया उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट....
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में रुक रुक कर लगातार बारिश का कहर जारी है। यूपी में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं IMD ने राज्य के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 51 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
बताते चलें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा, हाथरस, रामपुर,बरेली, पीलीभीत और आगरा में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी छह जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा विभाग के ओर से राज्य के 51 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जिसमे कानपुर देहात,कानपुर नगर, रायबरेली, बाराबंकी, गोंडा, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, जालौन, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरियां, गोरखपुर और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
12 Jul 2023 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
