
Jalaun Weather Update :मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस दिन होगी औरैया व जालौन में बारिश
UP Weather: यूपी में मानसून दस्तक दे चुका है। इससे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के अंदर प्रदेश के औरैया, जालौन, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कानपुर,कानपुर देहात, बांदा,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास कहीं भारी तो कहीं ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
भारी बारिश की चेतावनी
सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो औरैया,जालौन व आसपास के जिलों में 29 जून से मानसून एक बार फिर प्रदेश में तेजी पकड़ेगा और प्रदेश भर में अच्छी बारिश होगी। बुधवार को बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर आदि के आसपास के जिलों में बिजली गिरने के लिए चेतावनी जारी की गई है। तापमान में भी चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज होगी।
तापमान में आएगी गिरावट
यूपी में अधिकतर जिलों में आंधी के साथ वज्रपात के लिए चेतावनी भी है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 27 जून के बाद कानपुर, कानपुर देहात, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में भारी वर्षा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत तेज हवा, गरज और बिजली के साथ तेज बारिश के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
Published on:
27 Jun 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
