
Jalebi Movie की लव स्टोरी लोगों को दिला रही प्यार के सफर की याद
जालौन. 12 अक्तूबर 2018 दिन शुक्रवार को रिलीज हुई जलेबी मूवी की लव स्टोरी ने लोगों के दिलों में ऐसा तूफान मचाकर रखा है कि लोगों कुछ लोगों के अपने प्यार का सफर तक याद आने लगा है। जलेबी मूवी को रिलीज हुए पूरा एक महीना बीत गया है इसके बाद भी लोगों का जलेबी मूवी देखना कम नहीं हो रहा है।
पूरे जिले में एक ही है सिनेमा घर
यूपी के जिला जालौन से आकाश वर्मा का कहना है कि वह जलेबी मूवी सिनेमा घर में देखने के लिए लखनऊ आए हुए हैं। उनका ये भी कहना है कि जिला जालौन के उरई शहर में केवल एक ही अर्चना पैलेस नाम का सिनेमा घर है। जिसकी लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है और जलेबी मूवी का टिकट भी मिलना बड़ा मुश्किल हो रहा है। इसलिए वह अपने कुछ दोस्तों के साथ जलबी मूवी देखने के लिए लखनऊ आए हैं।
जलेबी मूवी की लव स्टोरी है बेहद दिल दिलचस्प
जलेबी मूवी देखने के बाद आकाश वर्मा का कहना है कि जलेबी मूवी एक लव स्टोरी के आधार पर बनाई गई है। इस मूवी की ऐसी लव स्टोरी है जो प्यार के सफर पर एक अलग अंजाम तक पहुंचती है। फिल्म की शुरुआत में एक तलाकशुदा राइटर आयशा (रिया चक्रवर्ती) मुंबई से दिल्ली ट्रेन से जा रही है। इत्तेफाक से ट्रेन में उसके केबिन में ही उसका एक्स हज्बंड देव (वरुण चक्रवर्ती) भी अपनी पत्नी अनु (दिगांगना सूर्यवंशी) और बेटी दिशा के साथ सफर कर रहा था। उन्हें देख कर आयशा की आंखों के सामने उसका बीता हुआ कल और देव के साथ बिताया हुआ खूबसूरत वक्त फ्लैशबैक में घूम जाता है।
वरुण मित्रा ने की अच्छी ऐक्टिंग
लखनऊ से कुछ लोगों का कहना है कि जलेबी फिल्म में वरुण मित्रा ने अच्छी ऐक्टिंग बहुत अच्छे से निभाई है, और रिया चक्रवर्ती भी अपना रोल में खूब जमकर अदा किया है। वहीं छोटे से रोल में दिगांगना ने भी लोगों पर काफी गहरा प्रभाव छोड़ा है। जलेबी फिल्म बेहद दिलचस्प तरीके से युवा प्रेमियों की जिंदगी दिखाती है। लव मैरिज के बाद लड़कियां जहां सपनीली दुनिया का ख्वाब आंखों में लेकर आती हैं, वहीं लड़का उसमें एक आदर्श बहू तलाशता है और दोनों के बीच परेशानियां शुरू हो जाती हैं।
जलेबी फिल्म में बखूबी निभाए गए संवाद
जलेबी फिल्म में संवाद भी बखूबी निभाया गया है। जलेबी मूवी के एक सीन में लड़का कहता है कि ये तंग गलियां नहीं मेरा घर है। जहां दिल होता है, वहीं घर होता है। अगर मैंने ये फैमिली, ये घर छोड़ दिया, तो मैं तुम्हारा कभी हो ही नहीं पाऊंगा, क्योंकि मैं तब मैं, मैं नहीं रहूंगा। वहीं ट्रेन में इन लोगों के साथ सफर कर रहे नव विवाहित कपल से लेकर एक सिंगर और ओल्ड ऐज कपल तक की कहानी फिल्म में खूबसूरती से सजोई गई है। जो आपको जिंदगी की सच्चाइयों से रूबरू कराती हैं। दिल्ली की खूबसूरत लोकेशन भी जेलबी फिल्म का एक महत्वपूर्ण किरदार है। दो घंटे से भी कम टाइम की फिल्म आपको लगातार बांधे रखने की ताकत रखती है।
कम्प्यूटर और मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं जलेबी मूवी
अगर आप जलेबी फिल्म अपने घर पर अपने कम्प्यूटर और मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आप मोबाइल पर जलेबी मूवी डाउनलोड करके देख सकते हैं। इसके साथ ही आप यूट्यूब और हॉटस्टार पर कम पैसे में आनलाइन देख सकते हैं।
Updated on:
13 Dec 2018 04:24 pm
Published on:
15 Nov 2018 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
