2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध

यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
Lekhpal Protest

Lekhpal Protest

जालौन. जालौन में लेखपालों ने वेतन, पेंशन, भत्ता, लैपटॉप व मोबाइल समेत आठ मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध और धरना प्रदर्शन किया साथ ही अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें- महिला कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आक्रोशित सपा ने कर दी बड़ी घोषणा, योगी सरकार की बढ़ी मुसीबत

जालौन तहसील अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में जालौन तहसील के लेखपालों ने तहसील परिसर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसील में आयोजित सभा में बोलते हुए कहा कि वर्षों से हमारी मांगें लम्बित हैं। वेतन उच्चारण, वेतन विसंगति, पेंशन विसंगति, भत्ता वृद्धि, लैपटॉप व स्मार्ट फोन वितरण, प्रोन्नति समेत कई मांगों को लेकर 21 सितम्बर 2016 को छह सूत्रीय मांगों को लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद भी मांग पूरी न होने पर मार्च 17, 11 अप्रैल 2017, अक्टूबर 17 को भी आन्दोलन किया गया था। इसके बाद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। सचिव मंसूर खां ने कहा कि वादा खिलाफी को लेकर हमारा आन्दोलन 19 जून चल रहा है। 19 जून से 25 जून तक काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया। 26 जून से 2 जुलाई तक ई डिस्ट्रिक्ट के कार्यों का बहिष्कार किया गया। आज 3 जुलाई से 7 जुलाई तक तक सभी कार्य बहिष्कार तथा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद भी अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 9 जुलाई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जायेगा। धरना प्रदर्शन के बाद लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को दिया।

ये लोग थे मौजूद-

इस मौके पर ओमनारायण चतुर्वेदी, शिवराज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, महेंद्र निरंजन, आंनद कुमार, पुष्पेन्द्र शर्मा, रामरत्न वर्मा, दयाशंकर वाथम, अभय कुमार, सन्तोष श्रीवास्तव, कृष्णा बाबू खरे, राकेश कुमार मिश्रा, रामदत्त निरंजन, राजेश वर्मा, दीपक वर्मा तथा जितेंद्र निरंजन उपस्थित थे।