
Jalaun News
Jalaun News: यूपी के जालौन जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन युवकों की चप्पलों से जमकर पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीट रहे तीनों युवक गांव के बाहर शाम के वक्त बाहर निकलने वाली लड़कियों को छेड़ता था। तीनों मनचलों से परेशान होकर लड़कियों ने अपने घरवालों को बताया। इसके बाद प्लानिंग कर तीनों मनचलों को पकड़ा और जूते-चप्पल और डंडों से इनकी अच्छे से पिटाई की।
पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ कोंच राम सिंह यादव ने बताया कि महेशपूरा और कैलिया क्षेत्र के कुछ युवकों के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पिट रहे युवक कहां के रहने वाले हैं। साथ ही वीडियो में दिख रहे पीटने वाले युवकों को भी पहचान कर तलाश की जा रही है। पुलिस का बताया कि आरोपियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी।
Published on:
07 Sept 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
