2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे के कहर : आपस में टकराये वाहन, आधा दर्जन से अधिक घायल, मचा कोहराम

जालौन में आज कोहरा वाहन चालकों के लिये मुसीबत बन गया।

3 min read
Google source verification
accident

घटना एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना के पास की है। बताया गया कि सुबह घना कोहरा था। जिस कारण वाहन हाईवे पर रेंगते हुये चल रहे थे। घने कोहरे के कारण विजिबिल्टी बहुत कम थी और आगे जा रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे। इसी दौरान एक सफारी गाड़ी ग्राम पिरौना के पास खड़ी हुई थी उसी दौरान झांसी की ओर से भारत गैस का टैंकर कानपुर की ओर जा रहा था।

accident

उसी दौरान ट्रक ने सफारी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे से सफारी गाड़ी में सवार कुछ लोग घायल हो गये। इस हादसे के कारण झांसी की ओर से आ रही गेंहू के बोरी भरकर आ रही डीसीएम भारत गैस के टैंकर टकरा गई। उसी दौरान एक अन्य वाहन भी कोहरे के कारण टकरा गया।

ये भी पढ़ें

image
accident

कोहरे के कारण एक के बाद एक करके चार वाहन आपस में टकरा गये और टैंकर के साथ डीसीएम पलट गयी और उसमें रखी गेहूं की बोरी भी सड़क पर फैल गई।

accident

जिस कारण हाईवे पर जाम लग गया। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री व चालक घायल हो गये। इस हादसे की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुयी वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसमें फसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया साथ ही इसके बारे में पुलिस को अवगत कराया।

accident

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी में सभी घायलों को पहुंचाया।

accident

बाद में क्रेन की मदद से आपस में टकराये सभी वाहनों को अलग कराया। इस हादसे के कारण घंटों के लिये झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया।

accident

वही पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिये डायवर्ड कर वनवे कर दिया।

accident

इस हादसे के बारे में एट थानाध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। क्योकि हाईवे पर विजिबिल्टी बहुत कम थी ।

accident

उन्होंने बताया कि हाईवे से ट्रकों को हटवा दिया है और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचा दिया है।

accident

उन्होंने बताया कि हाईवे से ट्रकों को हटवा दिया है और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें

image