
उत्तर प्रदेश के जालौन से एक मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक ने कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी की। लड़की के घरवालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने स्कूल में हंगामा किया और शिक्षकों की जमकर पिटाई की।
दरअसल, मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना स्थित कन्या जूनियर विद्यालय का है। 13 साल की बच्ची ने पूरी घटना अपने घर पर जाकर बताई। बच्ची के मुंह से ये सब सुनने के बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। परिजनों ने बताया कि वह लड़की को कमरे में ले जाकर प्राइवेट पार्ट छूता है और दुपट्टा भी हटा देता है। गुस्से से बौखलाए परिजनों ने स्कूल में खूब हंगामा किया। इसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बीईओ ज्ञान प्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। अगर छेड़छाड़ का मामला सही पाया जाता है, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी और जांच रिपोर्ट भी बीएसए को सौंपी जाएगी। वहीं सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच पड़ताल की जा रही है।
Published on:
18 Aug 2024 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
