30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बेटी ने बढ़ाया जालौन का मान, अग्निवीर बनकर सेना में होगी शामिल, करेगी देश सेवा

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की रहने वाली महक थल सेना में अग्निवीर बनकर शामिल होने जा रही है। महक का बड़ा भाई वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Selection of Jalaun Mehak in Agniveer

अपने मम्मी-पापा के साथ महक।

जालौन जनपद के माधौगढ़ कोतवाली के सरावन ग्राम पंचायत की रहने वाली महक ने क्रांतिवीर का एग्जाम दिया था। अब उसका सिलेक्शन हो चुका है। देश सेवा का जज्बा लिए इस बेटी को 16 नवंबर को थल सेना में शामिल होना है। महक अपने बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का सपना देख रही थी। देश की सेवा करने का उसे मौका मिलने जा रहा है। अपनी बेटी की कामयाबी को लेकर पूरा परिवार खुश है।

4 साल पहले देखा था सपना

गांव में रहने वाली महक ने चार साल पहले जब वह 8th क्लास में पढ़ाई कर रही थी। तब सपना देखा था कि बड़ी होकर सेना में शामिल होगी। 16 नवंबर को उसका सपना पूरा होने जा रहा है। महक बताती है कि उसे अभी सेना में अधिकारी बनना है। जिसके लिए वो नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखेगी।


पहले ही प्रयास में हुई सफल

ग्राम पंचायत सरावन की आबादी 25 हजार बताई जा रही है। इतनी बड़ी आबादी में सेना में जाने का सपना सिर्फ महक ने देखा था। बेटी ने अपने मां-बाप का सपना पूरा कर दिया। महक बतातीं है कि घर में उसे कभी ऐसा नहीं लगा कि बेटा और बेटी में फर्क किया जा रहा है। भाइयों की तरह ही उसका भी पूरा सपोर्ट किया गया।


भाई एयरफोर्स में नौकरी करता है

आगे महक कहतीं हैं कि उनके बड़े भाई मनीष का एक साल पहले एयरफोर्स में सिलेक्शन हो गया था। उसके पिता जालिम सिंह एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते हैं। परिवार की पूरी जिम्मेदारी वही निभा रहे थे। अब उनके कंधे से जिम्मेदारी का बोझ हल्का हो गया है। बेटा और बेटी दोनों देश सेवा में समर्पित हैं। ऐसे में मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

जालौन

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग