16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालौन में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, घर वालों ने अस्पताल पर लगाया आरोप

डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jalaun.jpg

जालौन में हुई महिला की मौत पर घरवालों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड के यश नर्सिंग होम की है।

झांसी जिले के गुरसराय गांव की रहने वाली प्रियंका की शादी एक साल पहले उरई कोतवाली के सुशील नगर के शिवम राठौर से हुई थी। शिवम पेशे से पीजीआई लखनऊ में स्वास्थ्यकर्मी हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रियंका को शनिवार रात को प्रसव से दर्द शुरू हुआ। इस पर परिवार के लोग उन्हें कालपी रोड के एक निजी मेडिकल नर्सिंग होम में लेकर आए थे। यहां पर डिलीवरी के दौरान ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने प्रियंका के मर जाने की खबर उनके घर वालों को दी। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-CM योगी तक पहुंचा सांसद लोधी को धमकी देने का मामला, जांच के लिए बनी 10 लोगों की टीम

परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
मृतक प्रियंका के मामा उपदेश राठौर ने नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएमओ जालौन एन डी शर्मा का कहना है, “मामले की जांच की जा रही है। मुझे मीडिया के माध्यम से इस घटना का पता चला है।”