
जालौन में हुई महिला की मौत पर घरवालों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड के यश नर्सिंग होम की है।
झांसी जिले के गुरसराय गांव की रहने वाली प्रियंका की शादी एक साल पहले उरई कोतवाली के सुशील नगर के शिवम राठौर से हुई थी। शिवम पेशे से पीजीआई लखनऊ में स्वास्थ्यकर्मी हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रियंका को शनिवार रात को प्रसव से दर्द शुरू हुआ। इस पर परिवार के लोग उन्हें कालपी रोड के एक निजी मेडिकल नर्सिंग होम में लेकर आए थे। यहां पर डिलीवरी के दौरान ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने प्रियंका के मर जाने की खबर उनके घर वालों को दी। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
मृतक प्रियंका के मामा उपदेश राठौर ने नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएमओ जालौन एन डी शर्मा का कहना है, “मामले की जांच की जा रही है। मुझे मीडिया के माध्यम से इस घटना का पता चला है।”
Published on:
10 Jan 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
