
भाजपा में बढ़ी रार, सोशल मीडिया पर पोस्टवार और पुतला दहन पर एफआईआर
हरदोई. यूपी के हरदोई में भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह सोशल मीडिया से होते हुए सड़कों पर आने के बाद पुलिस थाने तक पहुंच गई है। एक तरह से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण शास्त्री का राजनीतिक महाभारत सोशल मीडिया पर पोस्टर वार के बाद पुतला और पुलिस को हथियार बनाने के स्तर पर पहुंच गया है। लोकसभा चुनाव 2019 में फिर से सत्ता में आने के लिए भाजपा के सपने और भाजपा के अपने किस तरह से हरदोई से योगदान करेंगे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा के अंदरूनी कलह भाजपा की मूल विचारधारा को ही भीतर ही भीतर साफ रही है।
आपको बताते चलें कि भले ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के लिए हरदोई जिले की 2 लोकसभा सीटों की जीत और हार के मायने के महत्व बहुत कुछ ना हो, लेकिन यहां सनद रखने वाली बात है कि जिले से 8 विधानसभा सीटें भी हैं। खास बात तो यह है की जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है औ विधानसभा की 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा हुआ था जो कि नरेश अग्रवाल के भाजपा में आने से आठवीं सीट भी भाजपाई हो गई और इस तरह से पूरे जिले में भगवा रंग सिर चढ़कर दिखाई देना चाहिए।
निशाने पर BJP जिलाध्यक्ष
यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद से ही कुछ लोगों के निशाने पर आए भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री और उनका विरोध करने वाले भाजपा के ही लोग अब राजनीतिक महाभारत का माहौल बनाए हुए हैं । गौर करने वाली बात है कि सोशल मीडिया पर पिछले 1 साल से कभी अपने विटारा गाड़ी को लेकर तो कभी अफसरों के तबादलों को लेकर तो कभी राजनीतिक निर्णय को लेकर आलोचना का दंश झेल रहे श्रीकृष्ण शास्त्री ने समरसता का प्रयास किया मगर लगातार सोशल मीडिया पर उनके विरोधी खेमें में चलने वाला पोस्ट वार नहीं थम सका।
कई बार लोगों ने इसे पार्टी के लिए अहितकर मानते हुए लोगों से अनावश्यक पोस्ट करने और छींटाकशी करने पर रोकथाम करने की बाद उठाई मगर संगठन के ऊपर बैठे हुए लोग भी इस ओर कोई अंकुश नहीं लगा सके और अभी कुछ दिन पूर्व ही जब श्रीकृष्ण शास्त्री ने जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और फिर उसके बाद जिला उपाध्यक्ष अवस्थी को पदमुक्त भी कर दिया तो राजनीतिक महाभारत में मुस्कान की जगह करवाई की कमान और तीर निकल पड़े ।
सोशल मीडिया पर चल रहा पोस्ट वार पुतला दहन तक आ गया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने दो बार श्री कृष्ण शास्त्री का पुतला फूंक उन्हें हटाने की मांग कर दी । इसके बाद भाजपा के ही कुछ लोगों ने श्री कृष्ण शास्त्री का न केवल पुतला फूंका बल्कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए जिसको लेकर भी जिले में सियासी हलचल बढ़ी । इस बीच भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा पुतला फूंकने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज करा दी गई । FIR दर्ज होने के बाद पूरे मामले में जिला अध्यक्ष और उनके विरोधियों के बीच जंग और तेज हो गई है ।
राजीनीतिक जंग से पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी के विचारों और नीतियों को लेकर पार्टी गाइड लाइन का ही उलंघन किया जा रहा है । पूरे मामले को लेकर पुराने भाजपाई काफी दुखी और आहत है । नाम ना छापने की शर्त पर पत्रिका से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेेता और कार्यकर्ताओं ने कहा मनमुुुटाव और मतभेेेद को आपसी स्तर पर या फिर पार्टी के भीतरी मंच पर कहना सुनना चाहिििए , लेकिन जिस तरह से पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से लेकर और अब तो सड़कों और पुलिस थानों में भाजपा की अंतर्कलह महाभारत का रुप ले चुकी है उससे कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी की मूल विचारधारा और छवि को गहरा आघात लग रहा है ।
मामले में प्रमुख रुप से आमने सामने हुए जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री खांटी भाजपाई है और वह अपनी नियंत्रित भाषा शैली और नपी-तुली कार्यशैली को लेकर जाने जाते हैं | उनकी स्पष्टवादिता और संगठन में उनके अनुुुुभव गहरे लगाव के चलते विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपी थी । इस मसले पर उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुुुभव के साथ धैर्य का इंतहान हो गया है और वह इस पूरे मसले को रोक पाने में सफल नहीं हो सके । जबकि विद्यार्थी परिषद से लेकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले जिलाअध्यक्ष द्वारा निकाले गए जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी भी वरिष्ठ कार्यकर्ता है अजय अवस्थी ने भी अनुशासन की गाइडलाइन को तोड़ने जैसा काम किया है और मनमुटाव को पार्टी के उच्च स्तर पर सुलझाना और सहमति बनाने की जगह सोशल मीडिया में उनकी पोस्टों ने इस महाभारत के युद्ध की आग में घी डालने का काम किया । नतीजन अमूमन धैर्यवान माने जाने वाले जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष पद से हटाकर साफफ कर दिया कि वह जिला अध्यक्ष रहे ना रहे लेकिन अब मुुस्कान के साथ कारवाही का तीर कमान उठा चुुकेर है । ऐसा मानने वाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही यह हालात ठीक होंगे !
Published on:
25 May 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
