जालोर

Rajasthan: सफर होगा सुहाना, राजस्थान में यहां बनेगी 111 किलोमीटर की नई सड़क, DPR का काम शुरू

ट्रेफिक व्यवस्था सुगम हो इसके लिए गांव या कस्बे के भीतर से मार्ग नहीं होगा। बल्कि उन गांव कस्बों में भी बाइपास दिया जाएगा। वहीं संबंधित गांव कस्बे के भीतर भी सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।

2 min read
Jul 26, 2025
रोहट-आहोर-जालोर प्रोजेक्ट के बाइपास के एक विकल्प में इस रेलवे ब्रिज से भी कनेक्टिविटी का सुझाव। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जालोर से संभागीय मुख्यालय जोधपुर तक सड़क से आवाजाही के लिए रोहिट-जालोर तक सड़क की दशा सुधारी जाएगी। 111 किलोमीटर नई सड़क बनेगी और इसके लिए डीपीआर का काम शुरू हो चुका। फाइनल रिपोर्ट सबमिट होने के बाद बेहतर विकल्प का चयन करने के साथ यह काम शुरू हो पाएगा।

विभागीय जानकारी के अनुसार रोहिट से आहोर तक पुराने मार्ग को ही नए सिरे से बनाया जाएगा। इस रूट में सिणगारी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवेओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। वहीं आहोर तक पूरी सड़क नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके अलावा आहोर से बागरा तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नया बायपास भी बनाया जाएगा। सर्वे टीम की ओर से इसके लिए दो विकल्प सुझाए गए हैं। बायपास रूट तय करने के लिए अलाइनमेंट की स्टडी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी बंपर सौगात, 14 हजार 811 करोड़ रुपए से बिछेगा सड़कों का जाल

पहला बायपास विकल्प यह सुझाया

आहोर से बागरा के आगे डूडसी फांटा तक जुड़ाव के लिए दो अलाइनमेंट विकल्प सुझाए गए हैं। प्रोजेक्ट-1 में बायपास प्रोजेक्ट का प्लान 30.639 किलोमीटर है। इस रूट में आहोर स्टेट हाईवे-64 जंक्शन से सांकरना नेशनल हाईवे-325 तक 9.265 किलोमीटर, सांकरना नेशनल हाईवे-325 से नेशनल हाईवे-325 के पास लेटा जीएसएस 4 किलोमीटर, लेटा जीएसएस से गोल नींबड़ी तक 3.700 किमी होते हुए गोल नींबड़ी से बागरा तक 17.200 किलोमीटर बायपास का विकल्प सुझाया है।

दूसरा बायपास विकल्प

आहोर स्टेट हाीवे 64 जंक्शन से सांकरना नेशनल हाइवे 325 तक 9.265 किलोमीटर, सांकरना नेशनल हाईवे 325 से नेशनल हाईवे 325 लेटा जीएसएस 4 किलोमीटर, लेटा जीएसएस से होते हुए जालोर लेटा क्रॉसिंग आरओबी तक 1.934 किलोमीटर, आरओबी को क्रॉस करते हुए भीनमाल बायपास रोड होते हुए मीरादातार फोरलेन से जुड़ाव 994 मीटर यह प्रोजेक्ट कुल 15.173 किलोमीटर सुझाया है।

इस तरह से होंगे कार्य

ट्रेफिक व्यवस्था सुगम हो इसके लिए गांव या कस्बे के भीतर से मार्ग नहीं होगा। बल्कि उन गांव कस्बों में भी बाइपास दिया जाएगा। वहीं संबंधित गांव कस्बे के भीतर भी सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। रोड क्रॉस की स्थिति बनने पर अंडरपास भी बनाए जाएंगे।

नया रोड भी बनेगा

पीपीपी मोड (स्व वित्त पोषित) में बनने वाले मार्ग में आहोर-रोहिट के बीच 82 किलोमीटर नया रोड बनेगा। मार्ग में आबादी क्षेत्र में जरुरत के अनुसार 5.50 मीटर के व्हीकल अंडर पास बनेंगे। वहीं जरुरत के अनुसार रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

इन्होंने कहा

पीपीपी मोड में बनने वाले इस मार्ग में 111 किलोमीटर नई सड़क बनेगी। आहोर से जालोर तक और जालोर से बागरा के बीच भी बायपास का नया विकल्प मौजूद रहेगा। प्रारंभिक सर्वे में दो विकल्प मौजूद है। दोनों में से जो विकल्प बेहतर होगा, उसे फाइनल किया जाएगा।
केदार शर्मा, एसई, पीपीपी, पीडब्ल्यूडी

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राजस्थान में यहां सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, 24 करोड़ 82 लाख से बिछेगा सड़कों का जाल

Also Read
View All

अगली खबर