17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में यहां सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, 24 करोड़ 82 लाख से बिछेगा सड़कों का जाल

जोधपुर में संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक उन्नति का मार्ग परस्त होगा और आधुनिक सड़क तंत्र से राष्ट्र के संसाधनों की बचत होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
New road in jodhpur

सड़क निर्माण ​कार्य का ​शिलान्यास करते हुए। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर में संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा क्षेत्र लूणी के रोहिचा खुर्द में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के 24 करोड़ 82 लाख 83 हजार रुपए के सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकरण की दिशा में अनवरत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विकसित सड़क तंत्र आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का सशक्त माध्यम बनेगा। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस बजट में प्रदेश में सड़कों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 6 हजार 870 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक उन्नति का मार्ग परस्त होगा और आधुनिक सड़क तंत्र से राष्ट्र के संसाधनों की बचत होती है। इस मौके पर धवा प्रधान गोविंदराम, जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल, पूर्व कुलपति डॉ. गुलाबसिंह चौहान, नरपतसिंह, श्रवण पटेल, राकेश बिश्नोई मौजूद रहे।

यह वीडियो भी देखें

2027 तक ऊर्जा में आत्मनिर्भर

पटेल ने कहा राजस्थान वर्ष 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा 132 केवी के दो और 33 केवी के एक जीएसएस का कार्य पूर्ण होने पर लूणी क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान होगा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग