
18 km journey for ration material in Nehad Belt
हाड़ेचा. नेहड़ के सुराचंद ग्राम पंचायत के राजस्व गांव में मूलभुत सुविधाओं के अभाव के साथ पंचायत मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूर होने के बाद भी राशन सहित पंचायत जाने के लिए 18 किलोमीटर की दूर तय करनी पड़ती है, हालांकि राजस्व रिकार्ड में कटाण रास्ते भी है, लेकिन पंचायत की उदासीनता के चलते ग्रेवल रास्ता नहीं बनाने से कई खेतों में रास्ते पर बबूल की झाडिय़ां आ गई है। केसूरी ग्राम पंचायत के खासरवी होते हुए सूथड़ी पंचायत मुख्यालय से सुराचंद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 18 किलोमीटर की दूर तयकर बस के माध्यम से जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य आबादी में करीब 70 घरों की बस्ती है। लेकिन कई घरों में विद्युत कनेक्शन नहीं है। वहीं यहां पर आजादी के बाद पेयजल के लिए कोई स्रोत ही नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को गंदा मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं पांच सौ से अधिक वोटर होने के साथ ही करीब बीस साल पूर्व बने राजस्व गांव में एक भी आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं है। गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य की जांच के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो मेलनर्स व एएनएम होने के बाद भी यहां उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत नहीं होने से एएनएम नहीं बैंठती है।
ग्रामीण बोले-नहीं हुआ समाधान
ग्रामीणों ने बताया कि पुराना राजस्व गांव होने के साथ ही गांव में कई घरों में विद्युत कनेक्शन है। लेकिन यहां अधिकांश समय विद्युत सेवा बंद रहती है। गांव में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है, लेकिन शिक्षकों की कमी के साथ ही विद्यालय में पेयजल संकट का छात्रों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रेवल सड़कों के साथ गांव की मुख्य आबादी में सीसी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है।यहां नरेगा सहित सरकारी कार्य नही होने से ग्रामीणों को मजदूरी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या समाधान के लिए विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
राशन के लिए 18 किलोमीटर का सफर..
करीब 70 घरों में प्रतिदिन राशन के लिए ग्रामीणों को 18 किलोमीटर दूरी तय कर ग्राम पंचायत मु?यालय पर राशन लेने के लिए जाना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पोस मशीन में टॉवर नहीं मिलने से दिनभर इंतजार कर शाम को परिवहन सेवा नहीं मिलने से पैदल ही घर तक आना पड़ता है।
इनका कहना है...
गांव में विद्युत, पेयजल, परिवहन, चिकित्सा व राशन की सुविधा नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
-रामसीराम चौधरी, ग्रामीण सुजानपुरा
करेंगे प्रयास...
सुजानपुरा के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय आने के लिए कोई रास्ता नहीं है। रास्ते के लिए प्रस्ताव लिया हुआ है। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
-भरतसिंह, सरपंच ग्राम पंचायत सुराचंद
Published on:
25 Jan 2018 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
