
barmer accident : बाड़मेर में तेजा की बेरी के 2 लोगों की सडक़ हादसे में मौत
सायला। उपखण्ड क्षेत्र के तेजा की बेरी निवासी एक परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर सोमवार सुबह मोहनगढ़, जैसलमेर दरगाह [ Dargah ] पर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दरम्यान बाड़मेर [ barmer ] के शिव थाना क्षेत्र में एनएच-68 पर आगोरिया के पास सोमवार अलसुबह सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में तेजा की बेरी निवासी 2 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हुए। घायलों में 13 बच्चे-बच्चियां और 4 महिलाएं शामिल हैं। 5 बच्चियों समेत 6 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार तेजा की बेरी [ taja berry ] , बागोड़ा, जालोर निवासी एक ही परिवार के लोग पिकअप से बाड़मेर होते हुए मोहनगढ़ दरगाह दर्शन के लिए जा रहे थे। सोमवार सुबह एनएच-68 आगोरिया गांव के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी तेज थी स्कार्पियो आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आगे का टायर निकल दूर जाकर गिरा। वहीं, पिकअप गाड़ी के पूर्जे बिखर गए। सूचना पर शिव पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इशाक खान (65) पुत्र हुसैन खान और दाउद खान (30) पुत्र सुमार खान को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार बच्चों सहित गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।
यह हुए घायल
(1) हनुमान 35 वर्ष पुत्र टीकाराम जाति जाट निवासी भियाड पुलिस थाना शिव बाड़मेर (2) गुलाम खान 23 वर्ष पुत्र शेरू खान (3) सलीम खान 1 वर्ष पुत्र गुलाम खान (4) महबूब खां 60 वर्ष पुत्र हमजा खान(5) रुखजार 10 वर्ष पुत्री लूणा खां (6) सलू पुत्री महबूब खान (7) सकीना 10 वर्ष पुत्री महबूब (8) आसिब बानो 58 वर्ष पत्नी महबूब खान (9) अकसान 2 वर्ष पुत्र महबूब (10) अरफान 13 वर्ष पुत्र शेरू खान (11) बिल्ली बानो 40 वर्ष पत्नी अब्बास खान (12) समदेखा 40 वर्ष पुत्र इशाक खान (13) करीम खान 12 वर्ष पुत्र समदे खान (14) रहीम खान 14 वर्ष पुत्र समदेखा (15) इस्ला 10 वर्ष पुत्र लूणा खान (16) उमेदी बानो 23 वर्ष पत्नी अमीर खान (17) इमत्ती बानो 25 वर्ष पत्नी लूणा खान (18) अमीर खान 24 वर्ष पुत्र खामीश खान (19) उमेदी बानो 15 वर्ष पुत्री खमीश खान (20) बाले खान 8 वर्ष पुत्र लूणा खान (21) शालूकी 6 वर्ष पुत्री महबूब खान (22) इमती 22 वर्ष पत्नी गुलाम खान (23) रहीम खान 15 वर्ष पुत्र समदे खान (24) मधु बानो 8 वर्ष पुत्री खमीश खान मुसलमान निवासी तेजा की बेरी पुलिस थाना सायला ।
Published on:
06 Jun 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
