24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर के ग्रेनाइट से बनेगी अयोध्या में श्रीराम की 251 मीटर की मूर्ति

- गुजरात में स्थित सरकार पटेल के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ा, विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति होगी - डेजर्ट ब्राउन रंग की, जालोर से 70 विशाल ब्लॉक जाएंगे

2 min read
Google source verification
जालोर के ग्रेनाइट से बनेगी अयोध्या में श्रीराम की 251 मीटर की मूर्ति

जालोर के ग्रेनाइट से बनेगी अयोध्या में श्रीराम की 251 मीटर की मूर्ति

गजेंद्र सिंह दहिया

जोधपुर. अयोध्या स्थित रामनगरी में श्री राम की विशालकाय मूर्ति बनाई रही है जो 251 मीटर की होगी। सरकार ने इसे अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टेट्यू ऑफ लिबर्टी से अधिक ऊंचा बनाने का फैसला किया है। स्टेïच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 182 मीटर है। धनुष-बाण लिए हुए श्रीराम का पूरा स्टेच्यू जालोर के ग्रेनाइट पत्थर से बनाया जा रहा है। इसके लिए बड़े-बड़े ब्लॉक तैयार किए हैं। मंदिर निर्माण कम्पनी ने विभिन्न आकार व ऊंचाई के 70 ब्लॉक बनाने के लिए जालोर ग्रेनाइट इण्डस्ट्री को ऑर्डर दिए हैं। इन ब्लॉक से स्टेच्यू का सिर, मुंह, हाथ-पैर व धड़ तैयार करके आपस में जोड़ा जाएगा।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार का पूरा फोकस राम मंदिर पर है। दिसम्बर 2023 में इसके बनकर तैयार होने की उम्मीद है। मंदिर के साथ श्रीराम की विशाल प्रतिमा बनाई जा रही है जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। यह अयोध्या के प्रवेश द्वार पर होगी। वर्तमान में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी सबसे ऊंची प्रतिमा मानी जाती है।

डेजर्ट ब्राउन रंग के होंगे श्री राम

राम मंदिर बनाने वाली कम्पनी एल एण्ड टी ने जालोर के देवड़ा माइन्स को स्टेच्यू के लिए ग्रेनाइट का ऑर्डर दिया है। पूरा ग्रेनाइट एक ही रंग का डेजर्ट ब्राउन होगा। यह पत्थर जालोर के पास मोकलसर से निकाला जा रहा है। 70 ब्लॉक में से अब तक 40 ब्लॉक जा चुके हैं। मूर्ति निर्माण का कार्य नागौर के मकराना में हो रहा है। ये ब्लॉक 40 फीट तक के हैं। प्रत्येक ब्लॉक का वजन 90 से 140 टन है। इन्हें 4 से 6 क्रेन लगाकर ट्रेलर पर लादकर भेजा रहा है।

मंदिर के परिक्रमा पथ पर भी लगेगा ग्रेनाइट

राम मंदिर के परिक्रमा पथ के लिए भी ग्रेनाइट का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए एलएण्डटी कम्पनी शीघ्र ही जालोर आएगी और ग्रेनाइट के नमूने देखेंगी। कम्पनी की ओर से यहां माइन्स की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी जो मंदिर पूरा होने के बाद बनने वाली पूरी फिल्म के साथ दिखाई जाएगी।

-----------------

हमारी माइन्स से ही श्री राम की विशाल मूर्ति बनाई जा रही है। 70 ब्लॉॅक में से अब तक हमनें 40 ब्लॉक भेज दिए हैं। मूर्ति निर्माण का कार्य मकराना में हो रहा है। कम्पनी की एक टीम शीघ्र ही जालोर का दौरा करेगी।

राजू चौधरी, अध्यक्ष, जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग