5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ट्रेक पर टेस्टिंग के बाद ही बनेगा लाइसेंस

डीटीओ नवीन भवन के पास ट्रेक के लिए शुरू हुआ कार्य, लगभग 51 लाख की लागत से बनेगा ट्रेक

2 min read
Google source verification
jalorenews, jalore

डीटीओ नवीन भवन के पास ट्रेक के लिए शुरू हुआ कार्य, लगभग 51 लाख की लागत से बनेगा ट्रेक



भीनमाल. शहर के जसवंतपुरा रोड पर नवनिर्मित डीटीओ भवन में ड्राइविंग ट्रेक के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। कार्यालय के पास ट्रेक के लिए जमीन समतलीकरण का कार्य जारी है। ट्रेक बनने के बाद वाहन चालकों का ड्र्राइविंग टेस्ट होने के बाद ही लाइसेंस जारी होंगे। नवीन डीटीओ कार्यालय भवन भी बन कर तैयार हो चुका है। पिछले 4 साल से डीटीओ कार्यालय किराये के भवन में चल रहा है। किराये का भवन छोटा होने से अधिकारियों व स्टॉफ को काम करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। नवीन भवन में अधिकारियों, कर्मचारियों व काउण्टर के लिए अलग-अलग कमरे बने हुए है। जिससे कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को कार्य में आसानी होगी। वर्तमान में परिवहन विभाग की ओर से जब्त वाहनों को भी रखने के लिए जगह नहीं है। ऐसे जब्त वाहनों को रखना मुश्किल हो रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नवीन भवन में स्फिट होने के बाद कार्यालय परिसर में ही वाहनों को रख सकेगें, जिससे वाहनों की सुरक्षा भी रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेक का कार्य पूर्ण होते ही नवीन कार्यालय का उद्घाटन होगा।
नवीन भवन में होंगे अलग-अलग काउण्टर
परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि नवीन कार्यालय में अलग-अलग कार्यों के लिए काउंटर बनाए जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस, नए वाहनों का पंजीकरण, नामांतरण, कर चुकता व अन्य प्रमाण पत्रों के लिए अलग-अलग कॉउण्टर होगें। कार्य के लिए लोगों को लाइन में भी नहीं खड़ा होना होगा। जिससे वाहन चालकों के समय की भी बचत व काम भी आसानी से होंगे।
51 लाख की लागत से बनेगा ड्राईविंग ट्रेक
नवीन डीटीओ कार्यालय में वाहन चालकों के परीक्षण के लिए लगभग 51 लाख की लागत से ड्राइविंग ट्रैक बनेगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेक के लिए जमीन समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। ड्रॅाइविंग ट्रेक आठ की आकृति में डामरीकृत व घुमावदार होगा। ट्रेक पर जगह-जगह यातायात नियमों के संकेत चिन्ह लगे होंगे।
जांच के बाद ही जारी होंगे लाइसेंस
वर्तमान में किराए के मकान में जगह नहीं होने से वाहन चालकों का परीक्षण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अधिकारियों को रोड़ पर ही परीक्षण करवाकर लाइसेंस जारी करने पड़ रहे है। ड्राइविंग ट्रेक बनने पर परीक्षण व जांच के बाद ही वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
ट्रेक का निर्माण हो रहा है
जसवंतपुरा रोड़ पर जिला परिवहन कार्यालय का नवीन भवन बन कर तैयार हो गया है। नवीन भवन के पास ड्राईविंग ट्रेक का भी निर्माण शुरू है। जल्द ही ट्रेक बनने के बाद कार्यालय को नवीन भवन में स्थानांतरण किया जाएगा।
नानजीराम गुलसर-जिला परिवहन अधिकारी-भीनमाल.