23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 साल जोधपुर में समाज शास्त्र कॉन्फ्रैंस, डॉ खीची सम्मानित

JNVU Jodhpur  

2 min read
Google source verification
50 साल जोधपुर में समाज शास्त्र कॉन्फ्रैंस, डॉ खीची सम्मानित

50 साल जोधपुर में समाज शास्त्र कॉन्फ्रैंस, डॉ खीची सम्मानित

जोधपुर. राजस्थान समाजशास्त्रीय परिषद द्वारा 28वां दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन समाजशास्त्र विभाग, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं महिला पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विषय ग्लोबलाइजेशन, सोशल ट्रांसफॉरमेशन एंड डेवलपमेंट पर दिनांक 18 व 19 नवंबर 2022 को किया गया ।

इस कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र एवं समापन सत्रों के अतिरिक्त 5 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गोविंद माथुर, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ; मुख्य वक्ता प्रोफेसर श्रुति तांबे, विभागाध्यक्ष, सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे ; कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव, कुलपति, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ; विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एसपी व्यास अध्यक्ष, जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान, जोधपुर ; आरएसए अध्यक्ष डॉ आशुतोष व्यास, सचिव डॉ सुशील कुमार त्यागी मंचासीन रहे । कार्यक्रम में आरएसए द्वारा प्रकाशित यूजीसी लिस्टेड जनरल का विमोचन किया गया । इसी कार्यक्रम में डॉ श्रद्धा तिवारी सह-आचार्य की पुस्तक "जनजातीय समाज : प्रमुख प्रशासनिक योजनाएं" का भी विमोचन किया गया।

समाजशास्त्र के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए आरएसए द्वारा प्रो अरविंद अग्रवाल, प्रो आरएस श्रीवास्तव व प्रो पीसी जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया । कार्यक्रम के प्रथम दिन की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में कुल 5 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। इन तकनीकी सत्रों में क्रमशः प्रो कीर्ति राजिमवाले, डा. हरिराम परिहार, प्रो. आशुतोष व्यास, प्रो परेज़ द्विवेदी व प्रो मनोरमा उपाध्याय ने अध्यक्षता की । इस अधिवेशन में देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस अधिवेशन में अमेरिका से डा दिवाकर व्यास व प्रो दलपत सिंह राजपुरोहित ऑनलाइन ज़ूम के माध्यम से जुड़े ।

अधिवेशन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो एल एन हर्ष पूर्व कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ; अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो केएल रेगर द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि प्रो डीएस खीची व प्रो केएन व्यास थे । इसी कार्यक्रम में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कमल सिंह राठौड़, आरएसए अध्यक्ष आशुतोष व्यास व सचिव सुशील त्यागी के साथ आयोजन सचिव डॉ राजेंद्र सिंह खीची ने मंच साझा किया ।
इस अधिवेशन के निदेशक डा संदीप पुरोहित व सह सचिव डा ऋषभ गहलोत रहे ।

अधिवेशन के भव्य एवं उत्कृष्ट आयोजन के लिए पूरी टीम के साथ इस अधिवेशन के आयोजन सचिव डॉ राजेंद्र सिंह खीची को आरएसए द्वारा स्मृति चिन्ह, आरएसए अंकित दुपट्टा व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । डा राजेंद्र सिंह खीची को सम्मानित करने के लिए आरएसए अध्यक्ष आशुतोष व्यास, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव सुशील त्यागी, कोषाध्यक्ष महेश नावरिया सहित आरएसए कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे ।
डॉ खीची का यह सम्मान पचास वर्ष बाद जोधपुर में आरएसए के अधिवेशन का कुशलता व सफलता पूर्वक आयोजन हेतु किया गया ।