2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों में हासिल की जीत

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
64th District level cricket tournament in Jalore

64th District level cricket tournament in Jalore

जालोर. राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियागिता के तहत मैच हुए।
आयोजक मयूर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए। 64वीं जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्र क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक ललित सुन्देशा ने बताया कि रविवार को तीसरे दिन शेष रही टीमों में परस्पर मैच हुए। इसमें प्रात:काल सत्र में मैदान नं. 1 में गोदन, मुडतरा सिली, भागल सेफ्टा, गजीपुरा, जसवंतपुरा, सुरावा तथा मैदान नं. 4 में भागल भीम, दी गांव, तवाब, पिंक मॉडल बागरा, रॉयल एकेडमी जालोर की टीमों ने जीत हासिल की। इसी तरह शाम क ोमैदान नं. 1 में गजीपुरा ने शाइन स्कूल जालोर पर जीत हासिल की। तवाब ने शहरी जालोर पर, दी गांव ने गोदन पर जीत हासिल की। निर्णायक दल के संयोजक असलम खान एवं सहसंयोजक ताहीर सम्मा, खेताराम, विनित शर्मा, रोशनलाल, प्रियदर्शी ने बारिश के बाद खराब हुए मैदानों को दुरुस्त किया।इसके बाद मैच हो पाए। खेल मैदान पर महेन्द्र कुमार, हिमायत अली, चम्पालाल खत्री, कमलेश दवे, महेन्द्र कुमार, बगाराम, भलाराम, नरपत आर्य, नाथाराम भाटी, ओमप्रकाश, राजेन्द्र कुमार, अल्ताफ अली, राजकुमार, दलपत खण्डेलवाल, दिलीप रामावत समेत खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
भीनमाल. शहर के शिवराज स्टेडियम में चाणक्य विद्यापीठ के तत्वावधान में चल रही चार दिवसीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जिले के 78 2 खिलाडियों का उत्साह अलग अलग खेलों में देखते ही बन रहा है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, वॉलीबाल हो या कबड्डी, खेल के दौरान बाहर बैठे खिलाडी अपने विद्यालय के लिए तालियां बजाती रहीं। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, बास्केटबॉल, खो .खो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित अन्य स्पर्धाओं में खिलाडियों ने जमकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही, खो-खो, बैडमिंटन कोर्ट में मैच के दौरान खेल रही लड़कियां कुशल खेल से वाहवाही लूट रही हैं। उधर,मीठालाल जांगिड ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह होगा।