
जालोर. पुलिस गिरफ्त में ठगी का अरोपी।
जालोर। करड़ा पुलिस ने रीट परीक्षा पास [ reet exam pass ] करवाने के नाम पर 7.85 लाख रुपए ऐंठने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रकरण में रीट परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठने वाले आरोपी विनोद कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी बासड़ा धनजी तहसील जसवन्तपुरा जिला जालोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ [ inquiry ] पर आरोपी ने वारदात कबूल की। साथ ही करीब 2 लाख 85 हजार रुपए ऐंठना स्वीकार किया। आरोपी से सहयोगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह था मामला
10 फरवरी को प्रभुराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र दिनेश को 16 लाख रुपए में रीट परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर दो अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से फोन कर झांसे में लिया और परीक्षा फॉर्म भरवाकर दिनेश की जगह स्वयं विनोद कुमार बैठकर परीक्षा पास कराने का वादा किया। बाद में अलग अलग बैंक खातों में रुपए जमा करवाए। आरोपी ने उसे पुणे महाराष्ट्र फ्लाइट से जयपुर बुलाकर 5 लाख रुपए लिए। साथ ही परीक्षा वाले दिन कोटा सेंटर बताकर पुलिस द्वारा दिनेश की जगह खुद के पकड़े जाने का नाटक भी किया। जबकि सेंटर अजमेर आया हुआ था। जहां कोई भी परीक्षा देने सीट पर नहीं बैठा था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ आरोपी विनोद कुमार पुत्र भैराराम सियाग विश्नोई निवासी बासड़ा धनजी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने करीब 2 लाख 85 हजार रुपए ऐंठना स्वीकार किया। इस बारे में आरोपी से सहयोगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
07 Mar 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
