24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhinmal : दिनभर थाने के बाहर पड़ा रहा कोयले से भरा ट्रक, पढ़ें पूरा मामला…

तहसीलदार बोले : कार्रवाई के बारे में हर किसी को नहीं बता सकता, एसडीएम साहब से बात करो,एसडीएम बोले : मुझे ऐसी कोई जानकारी भी नहीं है

2 min read
Google source verification
Bhinmal : दिनभर थाने के बाहर पड़ा रहा कोयले से भरा ट्रक, पढ़ें पूरा मामला...

Bhinmal : दिनभर थाने के बाहर पड़ा रहा कोयले से भरा ट्रक, पढ़ें पूरा मामला...

भीनमाल। [ Bhinmal ] . क्षेत्र के भादरड़ा से पुलिस और राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को अवैध कोयले [ coal ] से भरे एक ट्रक को पकड़ कर जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद की गई। कार्रवाई के बाद ट्रक [ truck ] पूरे दिन थाने के बाहर पड़ा रहा। जब्ती के बारे में पूछने पर तहसीलदार रामसिंह राव इस कार्रवाई से बचते नजर आए। उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देशानुसार की गई है, उन्हीं से जानकारी मिल पाएगी। वहीं उपखंड अधिकारी जवाहराराम चौधरी ने इस कार्रवाई के बारे में अनभिज्ञता जताई। ट्रक में करीब 10 टन अवैध कोयला भरा हुआ बताया जा रहा है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि कोयला अवैध रूप से लकड़ी काट कर बनाया गया है।

अवैध रूप से काटते है पेड़ और झाडिय़ां
भादरड़ा क्षेत्र सहित जिले के कई हिस्सों में कोयले के कारोबार करने वाले लोग पेड़ व बबूल की झाडिय़ों को काटकर कोयला बना देते है। अवैध रूप से कोयला तैयार कर गुजरात के विभिन्न शहरों में ऊंचे दामों में बेच रहे है। इतना कुछ होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की आंख नहीं खुलती है। भादरड़ा गांव में भी पिछले काफी दिनों से कोयले अवैध कारोबार चल रहा है।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से लेनी पड़ती है अनुमति
कोयला बनाने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है। इसके अलावा कोयले में बबूल के अलावा अन्य कोई भी पेड़ नहीं काट सकते है, लेकिन कोयला का कारोबार करने वाले लोग नियम-कायदों को ताक में रखकर कोयला का निर्माण कर रहे है। इसमें पर्यावरण सरंक्षण के मानकों का भी उल्लंघन करते है। हैरानी की बात तो यह है कि आला अधिकारी भी कोयला से भरे ट्रक पकडऩे के बाद भी चुप्पी साध रहे है।

ट्रक मैने नहीं पकड़ा, एसडीएम साहब बताएंगे : मैंने कोयला से भरा कोई ट्रक नहीं पकड़ा है। मैं हर किसी को नहीं बता सकता। एसडीएम साहब से बात कर जानकारी ले लो। - रामसिंह, तहसीलदार-भीनमाल
ऐसी कोई कार्रवाई मेरी जानकारी में नहीं : मेरे को कोयले या लकड़ी से भरा कोई ट्रक पकडऩे की जानकारी नहीं है। तहसीलदार ने कार्रवाई की होगी। जानकारी करके बताऊंगा। - जवाहराराम चौधरी, एसडीएम-भीनमाल


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग