
Demo Photo
जालोर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो व चैट करने के मामले में बागरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। पीड़िता की ओर से 2 जून 2023 को साइबर थाना जालोर में पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की। विभिन्न स्तर पर जांच पड़ताल के बाद साइबर थाना निरीक्षक बाबूलाल द्वारा साइबर पुलिस थाना जालोर में महेन्द्र कुमार पुत्र सवाराम माली निवासी बाकरा रोड, पुलिस थाना बागरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ। वहीं पुलिस ने आरोपी महेंद्र को 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया।
जांच के दौरान पीड़िता द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में अंकित फेक आईडी के सबन्ध में तकनीकी साक्ष्य संकलित कर गहनता से अनुसंधान कर आरोपी को नामजद किया गया। आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता के फोटो व अन्य अश्लील तस्वीरे, चैट मैसेज भेजना प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी को तलब कर गहन अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया।
Published on:
12 Dec 2024 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
