21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब खुद की इमारत में चलेगा आहोर का कॉलेज

- खारा रोड पर नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का समारोहपूर्वक लोकार्पण

2 min read
Google source verification
अब खुद की इमारत में चलेगा आहोर का कॉलेज

अब खुद की इमारत में चलेगा आहोर का कॉलेज

आहोर. नगर में खारा रोड पर नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का शनिवार को समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अब नवीन अत्याधुनिक भवन में अध्यापन कर सकेंगे। अब तक कॉलेज का संचालन स्कूल से हो रहा था। कॉलेज को अपना भवन मिलने के साथ ही छात्र छात्राओं को अन्य सुविधाएं भी मिल सकेेगी।

खारा रोड पर 6 करोड़ की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय आहोर के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नए भवन के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य में बेहतर सुविधाओं के साथ विगत 4 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं l पाराशर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है परिणाम स्वरूप पिछले 70 वर्षों में राज्य भर में 250 महाविद्यालय थे वही विगत 4 वर्षों में 250 के लगभग नवीन महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय खोलकर शिक्षा जगत में क्रांति लाई है l उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को भी सरकारी अंग्रेजी विद्यालय में अध्ययन सुलभ हो रहा है ,वही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार राज्य के विद्यार्थियों को विदेशों में भी अध्ययन सुविधा उपलब्ध करवा रही है l उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दिल्ली में आवासीय छात्रावास का शुभारंभ होगा तथा आहोर को नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव भी क्रियान्वित होगा.

उन्होंने जिले में हुए विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नर्सिंग महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, वेद विद्यालय, सहित शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली, सड़क ,नर्मदा योजना एवं कृषि के क्षेत्र में जिले में विकास के अनेक कार्य हुए हैं l उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा वितरित की गई फ्लैगशिप योजनाओं के संबंधी पुस्तको को पढ़कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को इन योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास करना चाहिए ताकि पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके l
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नए महाविद्यालय भवन के लोकार्पण पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अकादमिक रूप से इस भवन का उपयोग करते हुए श्रेष्ठ परिणाम देकर राज्य स्तर पर नाम रोशन करने की बात कही l
समारोह के दौरान आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित एवं जिला स्तरीय 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सवाराम पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए l महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ अर्जुन सिंह उज्ज्वल ने मायड़ भाषा में स्वागत उद्बोधन दिया वही महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने आभार व्यक्त किया l समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन कर नवनिर्मित महाविद्यालय परिसर का अवलोकन किया l समारोह स्थल पर अतिथियों ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण समारोह का विधिवत आगाज किया l
इससे पूर्व जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने आहोर में पंचायत समिति परिसर के आगे राज्य सरकार की बजट घोषणा 2021-22 के तहत 5 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र आहोर का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोचार के साथ कर पट्टिका का अनावरण किया l
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ,आहोर उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह, सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती ,सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन रमेश सिंगारिया, ऊमसिंह चांदराई, आम सिंह परिहार, वीरेंद्र जोशी ,भंवरलाल मेघवाल ,लीला राजपुरोहित ,जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा ,सोमाभाई सरगरा सहित जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिक ,महाविद्यालय के विद्यार्थी ,स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l