15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभायात्रा के साथ अखिaल भारतीय जैन महासम्मेलन का आगाज़

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
,

शोभायात्रा के साथ अखिaल भारतीय जैन महासम्मेलन का आगाज़,शोभायात्रा के साथ अखिaल भारतीय जैन महासम्मेलन का आगाज़

आहोर. कस्बे में अखिल भारतीय जैन महासम्मेलन का शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ धूमधाम से आगाज़ हुआ। महासम्मेलन के प्रथम दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमें जैन समाज के लोगों का सैलाब उमड़ा। महासम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर कस्बे में विभिन्न मार्गों से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जैन समाज के सैकड़ों लोगों के हुजूम के साथ शोभायात्रा सवेरे सदर बाजार स्थित पाश्र्ववाड़ी से रवाना हुई जो मेन रोड, पुराना बस स्टैण्ड, हॉस्पिटल रोड, जालोर राजमार्ग व जोधपुर तिराहे से होते हुए जोधपुर रोड स्थित मुक्ति विहार पहुंची। शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोग भक्ति गीतों पर झूमते व जयकारे लगाते नजर आए। शोभायात्रा में भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। शोभायात्रा विसर्जन के बाद मुक्ति विहार में तीन दिवसीय महासम्मेलन का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कस्बे के महिपालसिंह चम्पावत, पूर्व सरपंच प्रफुल्ल कंवर, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, प्रधान राजेश्वरी कंवर, सरपंच डॉ. मंजू मेघवाल, चम्पालाल चौपड़ा, हस्तीमल दुग्गड़, तेजराज नागौरी, कुमारपाल मेहता, धनराज मूथा, नरेन्द्र दुग्गड़, चम्पालाल जीवावत, झूमरमल जैन, राजेश बोहरा व अरविंद जैन समेत जैन समाज के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर महासम्मेलन का शुभारंभ किया। महासम्मेलन में प्रथम दिन ब्लक कैम्प, क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच, अविवाहित युवक विवरण, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, प्रतिनिधि बैठक, मुक्ति विहार में आरती तथा शाम को पाश्र्ववाड़ी में अमीचंद अमीदृष्टि नाटिका का आयोजन हुआ।
महाम्मेलन में जन हितार्थ लिए कई निर्णय
महासम्मेलन के प्रथम दिन समाजबंधुओंं की ओर से जन हितार्थ विभिन्न निर्णय लिए गए। जिसमें कस्बे समेत क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए आगामी दिनों में आईसीयू एम्बुलेंंस, मोक्ष (शव) वाहिनी व कस्बे में संचालित मानसिक विमंदित बच्चों के पुनर्वास गृह को एक वर्ष के लिए गोद लेने का निर्णय किया गया। जैन समाज की ओर से एक कमेटी का गठन कर इन सुविधाओं का आगामी दिनों में संचालन शुरू होगा।
होगी विभिन्न गतिविधियां
महासम्मेलन में विभिन्न सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों पर विचार मंथन, कुशल वक्ताओं द्वारा संबोधन, व्यापारिक जानकारी का आदान-प्रदान, वैवाहिक विवरणिका से उपयोगी जानकारी, आहोर के सम्पूर्ण भारत में उच्च पदों पर नियुक्त समाजबंधुओं का सम्मान व उनके प्रेरणास्पद संबोधन, वॉइस ऑफ आहोर की प्रतिस्पर्धाएं, आहोर के कोकिल कंठी कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन, धार्मिक प्रश्नोतरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्पर्धाएं, क्रिकेट प्रतियोगिता एवं सभी उम्र के खेलप्रेमियों के लिए विविध प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी।
आज ये होंगे आयोजन
महासम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को गौडी पाश्र्वनाथ मंदिर में स्नात्र पूजा, क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला, मुक्ति विहार में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, आहोर संघ सभा, प्रतिनिधि सभा, शांतिनाथ मंदिर में आरती तथा पाश्र्ववाड़ी में वॉइस ऑफ आहोर व संगीत का आयोजन होगा।