20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रजापति समाज के वार्षिकोत्सव का समापन

जसवंतपुरा @ पत्रिकासुंधा पर्वत स्थित श्री मारू प्रजापति समाज के 21वें वार्षिकोत्सव का मंगलवार को महंत दिलीप दास के सानिध्य में समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि तेजाराम मालवीया परमार थे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में जेठाराम परमार, शंकरलाल, सिली मुडतरा सरंपच मनीषादेवी परिहार एवं गोपालभारती महाराज मौजूद थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivek Varma

Jun 14, 2016

जसवंतपुरा @ पत्रिका
सुंधा पर्वत स्थित श्री मारू प्रजापति समाज के 21वें वार्षिकोत्सव का मंगलवार को महंत दिलीप दास के सानिध्य में समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि तेजाराम मालवीया परमार थे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में जेठाराम परमार, शंकरलाल, सिली मुडतरा सरंपच मनीषादेवी परिहार एवं गोपालभारती महाराज मौजूद थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए महंत दिलीपदास ने कहा की प्रजापति समाज विकास की ओर उत्तरोतर प्रगति कर रहा है। वर्तमान में समाज के लोग शिक्षा, राजनीति, उद्योग सहित हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे है। यही वजह है कि आज हर कौम के लोग प्रजापत समाज पर विश्वास करती है। महंत ने इस तरह के आयोजनों में समाज के लोगों को तन, मन व धन से अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। इससे पूर्व धर्मशाला में बने नवनिर्मित कमरों का महंत ने फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसके बाद अतिथियों व भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन हुआ। पहले दिन सोमवार को हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें यज्ञमानों ने हवन में आहुतियां दी। शाम को भक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें गुजरात व राजस्थान के जाने माने कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात्रि तक श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम में जालोर सिरोही, पाली व गुजरात राज्य से मारू प्रजापति समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस असवर पर सुंधामाता प्रजापति समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराजभाई, उपाध्यक्ष शंकरलाल, मंत्री मंछालाल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, पोपटलाल, रमेश कुमार, रमेश कुमार, हरिभाई डोरडा, सोपाराम, रूपाराम, दोलाराम, भलेचंद हालीवाडा, भुपेन्द्र कुमार, नगाराम जसवंतपुरा, शंकरलाल, दिनेश कुमार, हीरालाल, शंकरलाल, भूताराम, देवाराम, नारायणलाल, मफतलाल रामसीन एंव व्यवस्थापक विराराम देवासी समेत समाजबंधु उपस्थित थे।