
ग्रामीण क्षेत्र में मौसम में ठंडक रहने की वजह से जीरे की फसल हो रही है चौपट
भीनमाल. क्षेत्र में जीरे की फसल में झुलसा व पीलिया रोग के प्रकोप ने किसानों की धडक़नें बढ़ा दी है। मौसम में आ रहे बार-बार बदलाव की वजह से जीरे की फसल में पीलिया व झुलसा रोग का प्रकोप फैल रहा है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जीरे की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप फैल रहा है। इसके अलावा मोयला कीट से भी फसलों को नुकसान हो रहा है। किसान फसल के बचाव के लिए बाजार से महंगे दाम देकर दवाइयां का भुरकाव व स्प्रे कर रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को रोग के प्रकोप से राहत नहीं मिल रही है। किसानों का कहना है कि जनवरी माह तक तो मौसम फसलों के अनुकूल ही रहा था, लेकिन पिछले चार-पांच दिन से बादल छाने, रात में ओंस गिरने व सर्द हवाएं चलने से जीरे में झुलसा व पीलिया रोग लग रहा है। यहीं स्थिति रही तो किसानों को जीरे की फसल से हाथ थोना पड़ सकेगा। दरअसल, गत साल मानसून की अच्छी बारिश से नदी-नालों में भरपूर पानी का बहाव हुआ। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के कृषि कुएं भी रिचार्ज हुए, इसके चलते किसानों ने रबी फसल की जमकर बुवाई की, लेकिन अब मौसम बदलने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सेठ-साहूकारों व बैंकों से हजारों रुपए का कर्ज लेकर फसल बोर्ई थी, लेकिन मौसम दगा देने से मायूसी हाथ लग रही है।
71 हजार 645 हैक्टेयर में हो रखी है जीरे की बुवाई
पिछले साल अच्छी बारिश के चलते कृषि कुएं रिचार्ज होने से किसानों ने इस बार रबी फसल की जमकर बुवाई की, जिलेभर में 71 हजार 645 हैक्टेयर में जीरे फसल की बुवाई हो रखी है। जीरे की फसल में झुलसा व पीलिया रोग से पौधा पीला होकर जल जाता है। इसके अलावा पौधे पर लगे फूल भी गिर जाते है। ऐसे में जीरे की फसल से उत्पादन नहीं हो पाता है। इसके अलावा क्वालिटी भी गिर जाती है।
झुलसा रोग से पौधे जल रहे है।
जीरे की फसल में झुलसा रोग के चलते पौधे जल रहे है। दिनों-दिन जीरे की फसल नष्ट हो रही है। प्रतिकूल मौसम रहने पर किसानों के हाथ से जीरे की फसल चली जाएगी। किसान कर्जदार हो जाएंगे।
हरीराम विश्नोई, वाड़ाभाड़वी
मोयला कीट का प्रकोप भी है
जीरे की फसल में मोयला कीट का प्रकोप भी है। मोयला कीट जीरे के पौधे से फूल व उपज को चट कर रहा है। इस बार फसलें अच्छी थी, लेकिन मौसम किसानों को दगा दे रहा है।
गणेशाराम भील, किसान-भीनमाल
दवाइयां का छिडक़ाव करना होगा
जीरे की फसल में पीलिया व झुलसा रोग का प्रकोप हो सकता है। इसके लिए किसानों को उपयुक्त जानकारी लेकर फसल में दवाइयों का छिडक़ाव करना होगा। जिससे फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हो।
हरिश शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक, कृषि विस्तार विभाग-भीनमाल
Published on:
05 Feb 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
