Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतमाला एक्सप्रेस-वे अंडरब्रिज बरसाती पानी से भरे, स्कूली बच्चे व किसान परेशान

जामनगर-अमृतसर भारतमाला एक्सप्रेस ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer heavy rain

Photo- Patrika

जीवाणा। सुगम सफर के पर्याय माने जाने वाले जामनगर-अमृतसर भारतमाला एक्सप्रेस ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बारिश के बाद बदहाली का आलम है। अंडरपास पानी से भरे हुए हैं और लोगों को एक छोर से दूसरे छोर की तरफ आवाजाही में दिक्कत हो रहा है। जीवाणा के आस पास के दहिवा, सांगाणा, आलवाड़ा, खेतलावास में बने अंडरब्रिज बरसात के मौसम पानी से भरे हुए हैं। पैदल राहगीरों की आवाजाही तो दूर ट्रेक्टर तक इन अंडरपास से पार नहीं हो पा रहे। समस्या को लेकर एनएचएआई के कुलदीपसिंह और उपखंड अधिकारी सायला को संपर्क किया गया, फोन नोरिप्लाय रहा।

इन अंडरपास में पानी का भराव

सांगाणा गांव से मुछों की टंकी मार्ग, मनोनिया की ढाणी, सलोनियो की ढाणी, सहित आलवाड़ा, खेतलावास, दहिवा पर हाइवे के नीचे से अंडर पास बनाया गया है। लेकिन निकासी ठीक नहीं होने से ये काम नहीं आ रहे। पानी का ज्यादा भराव होने से एक्सप्रेस वे के एक छोर से दूसरे छोर पर आवाजाही करने वाले लोगों को ऊपरी हिस्से से आवाजाही करनी होती है, जो खतरे से खाली नहीं।

इन्होंने कहा

एक्सप्रेस के क्रॉस पर अंडरपास में पानी भर गया है। इन अंडरपास से स्कूली बच्चे और किसान आवाजाही करते हैं। पानी के भराव से फिलहाल ये रास्ते बंद हो चुके हैं।

  • गमनाराम चौधरी, किसान

वाहनों की आवाजाही के लिए एक्सप्रेस वे सुगम माध्यम साबित हो रहा है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोड क्रॉस करना आसान नहीं। बनाए गए अंडर पास पानी से भरे है, दिक्कत ज्यादा है।

  • पुंंजालाल, ग्रामीण, सांगाणा।