11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भीमसिंह एनकाउंटर को अब तक बीते 56 दिन, नतीजे तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

- सुमेरपुर के वृत्ताधिकारी कर रहे हैं जांच, अभी तक पूरे बयान तक नहीं हो पाए हैं, आंध्रा और राजस्थान पुलिस अपने अपने स्तर पर भी कर रही जांच

2 min read
Google source verification
jalorenews

Bhim Singh encounter not disclosed

जालोर. चर्चित भीमसिंह एनकाउंटर प्रकरण की जांच का मामला ठंडे बस्ते में है। एनकाउंटर को 56 दिन बीतने के बाद भी अब तक न तो पुलिस की जांच पूरी हो पाई है। न ही पुलिस अभी तक किसी नतीजे तक पहुंच पाई है। इस मामले के जांच अधिकारी अमरसिंह का कहना है कि प्रकरण बड़ा है। इसलिए विभिन्न स्तर पर गंभीरता से जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक मात्र 5 से 7 जनों के बयान ही हो पाए हैं और जैसे जैसे एविडेंस मिल रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। एनकाउंटर में शामिल आंध्रा पुलिस के जवानों से भी पूछताछ की जा रही है। खास बात यह है कि 27 अक्टूबर को सांचौर क्षेत्र में लाछड़ी सरहद में आंध्रा पुलिस की ओर से भीमसिंह का एनकाउंटर कर दिया गया था। इसके बाद आंध्रा पुलिस पर आरोप लगाा था कि उन्होंने फर्जी एनकाउंटर किया है। साथ ही कार्रवाई से पहले स्थानीय पुलिस को इत्तला तक नहीं दी। प्रकरण में आंध्रा पुलिस का कहना था कि हमनें इसकी जानकारी जालोर पुलिस को दी, वहीं जालोर पुलिस का कहना था कि एनकाउंटर हो जाने के बाद उन्हें इसकी सूचना दी गई।
अभी तक पौने पांच करोड़ की बरामदगी नहीं
13 सितंबर को भीमसिंह गैंग की ओर से मनी ट्रंासफर वैन से 5.50 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस आरोपितों की धरपकड़ कर रही थी। इस बीच उन्हें गैंग के डीसा के पास एक रेस्तरां में होने की सूचना पर पुलिस ने वहां से भीमसिंह गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनसे 59 लाख रुपए बरामद किए। लेकिन अभी तक 4.75 करोड़ की रुपए कहां हैं इस बारे में पुलिस जानकारी नहीं जुटा पाई है।
यहां जांच ही बदल दी
भीमसिंह एनकाउंटर प्रकरण में आंध्रा पुलिस में भी काफी उठापटक चली। जहां इस प्रकरण की जांच पहले धोन पुलिस कर रही थी। पहले स्तर पर जांच के बाद अब इसकी जांच करनूल पुलिस के अंतर्गत पुलिस उप अधीक्षक को सौंप दी गई। अब इस स्तर पर यहां जांच की कार्रवाई चल रही है।
पुलिस के सामने अनसुलझे प्रश्न
भीमसिंह एनकाउंटर के दिन ही 27 अक्टूबर को आंध्रा पुलिस ने भलेही 59 लाख रुपए बरामद करने के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन अभी 5.50 करोड़ रुपए में से 4.75 करोड़ रुपए की बरामदगी पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। हालांकि आंध्रा पुलिस ने पिछले माह भीमसिंह की प्रोपर्टी खरीद को लेकर सांचौर में टाउनशिप संचालक व अन्य स्तर पर पड़ताल जरुर की थी, लेकिन उसमें पुलिस को विशेष कुछ हाथ नहीं लगा।
इनका कहना
इस प्रकरण में अभी जांच चल रही है। चौथे आरोपित की गिरफ्तारी और 4.75 करोड़ रुपए बरामद नहीं हो पाएं है। वहीं भीमसिंह की प्रोपर्टी को लेकर व गिरफ्तार आरोपितों से भी पूछताछ की जा रही है।
- हुसैन, जांच अधिकारी, करनूल
प्रकरण की जांच चल रही है। 5 से 7 जनों के बयान हुए हंै, लेकिन प्रकरण बड़ा है इसलिए विभिन्न स्तर पर जांच चल रही है। आंध्रा पुलिस के भी बयान हो रहे हैं।
- अमरसिंह, जांच अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग